टेनिस बॉल क्रिकेट मे C 9 मिलक ने बरेली को 2 रन से धोया
बरेली /खेल जगत समाचार पत्र के 6वें स्थापना दिवस के अवसर पर बरेली के महामाया पब्लिक स्कूल में खेल जगत फाउंडेशन की ओर से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे रामपुर, मिलक, बरेली, पीलीभीत की टीम ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि कर्नल पी के सिंह क्षेत्रीय सहायक महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर चारू मल्होत्रा प्रधानाचार्य गोकुलदास हिंदू कॉलेज मुरादाबाद,राजवीर सिंह पूर्व प्रवक्ता केंद्रीय विद्यालय बरेली श्रीमती मैत्री शाक्य प्रबंधक महामाया विहार पब्लिक स्कूल, डॉ जितेंद्र मौर्य रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सत्य अस्पताल बरेली के डॉ आर के सिंह ने खिलाड़ियों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
समापन के अवसर पर ब्लाक प्रमुख भोजीपुरा योगेश पटेल डॉ अनुजा सिंह,प्रीति सिंह,सुब्रत शाक्य ने सभी विजई खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
फाइनल मुकाबला मिलक और बरेली के बीच खेला गया जिसमें मिलक के कप्तान नमित पांडेय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मिलक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 51 रन बनाए। मिलक की ओर से अनूप पांडेय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 24 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बरेली की टीम 8 ओवर में 49 रन ही बना सकी और इस रोमांचक मुकाबले में मिलक की टीम ने 2 रन से फाइनल मुकाबला जीत लिया।
इस अवसर पर पश्चिमी उत्तरप्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के जॉइंट महासचिव वीरेंद्र कुमार,पश्चिमी उत्तरप्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अक्षित सक्सेना, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुमित,सनी वर्मा, प्रदीप गौतम,आबिद अली आदि मौजूद रहे।
फाइनल मुकाबले में मिलक के अनूप पांडेय को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया जबकि बरेली के अरुण यादव मैन ऑफ द सीरीज़ रहे।
प्रतियोगिता के समापन पर सभी खिलाड़ियों व अतिथियों का धन्यवाद खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता द्वारा किया गया।