मिर्जापुर के लिय गाजीपुर ताइक्वांडो टीम 16 को रवाना होगी
सैदपुर(गाजीपुर): 17 दिसम्बर से आरंभ होने वाली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आमंत्रण ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खेलने हेतु गाजीपुर की ताइक्वांडो टीम प्रतिभाग करेगी ।
जानकारी देते हुवे गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि खेल जगत समाचार के छठवीं वर्षगांठ पर आयोजित उक्त ताइक्वांडो प्रतियोगिता को खेल जगत फाउंडेशन जो कि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त है और जिला ताइक्वांडो संघ मिर्जापुर के संयोजन में आयोजित किया जा रहा है ।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं जिशमे गाजीपुर की टीम सबसे बड़ी टीम के रूप में प्रतिभाग करेगी । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के 3 राट्रीय रेफरीयों क्रमशः सुभम मिश्रा,अब्दुल मलिक खांन और अभिषेक कुमार सिंह को आमंत्रित किया गया है ।
अमित सिंह ने बताया कि गाजीपुर की टीम में गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैवीपुर, ए.के.नेशनल इंटर कॉलेज औड़िहार, एम.ए.एच.इंटर कॉलेज बर्बराना, ग्लोइंग स्टार स्पोर्ट्स एकेडमी मिश्रबाजार और एस.एस.देव पब्लिक स्कूल जमानिया से कुल 80 खिलाड़ियों की बड़ी टीम मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेगी जिशमे 11 वर्ष, 14 वर्ष, 17वर्ष व इसके ऊपर के उम्र वर्ग के सभी भार वर्गों के बालक व बालिका खिलाड़ी सम्लित होंगे । गाजीपुर टीम का नेतृत्व पंकज यादव, बिपूज कुशवाहा, ओमप्रकाश गुप्ता और बबलू पाल करेंगे ।
टीम को विदा करते हुवे गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मुकेश सिंह ने सभी ख़िलाड़ियों को सुभकामनाएँ दी और कहा कि लगातार चेम्पियन का खिताब अपने पास रखने वाली गाजीपुर की टीम इस बार भी प्रथम स्थान हांसिल करेगी ऐसा हमारा विश्वाश है । उन्होंने कहा कि विजेता होने पर सभी ख़िलाड़ियों को संम्मानित किया जाएगा ।