गाजीपुर को मिला क्वान की डो में खेल में प्रथम स्थान

गाजीपुर बना क्वान की डो खेल में स्टेट चेम्पियन
सैदपर(गाजीपुर): गाजीपुर के क्वान की डो ख़िलाड़ियों ने मिर्जापुर में जीत का डंका बजाया है । उतर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित प्रथम यू.पी. स्टेट क्वान की डो प्रतियोगिता में गाजीपुर को कुल 256 अंक प्राप्त हुवे , वहीं दूसरे स्थान पर वाराणसी की टीम रही जिसे 152 अंक प्राप्त हुवे , 62 अंकों के साथ सहारनपुर की टीम ने तृतीय स्थान पक्का किया ।
प्रतियोगिता में आरम्भ से ही गाजीपुर टीम का दबदबा देखने को मिला । पहले दिन ही टीम गाजीपुर के विभन्न उम्र वर्गों के कई भार वर्गों में खेलते हुवे कुल 23 स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए थें , अंतिम दिन यह आंकड़ा 38 स्वर्ण पदकों तक पहुंच गई वहीं वाराणसी की टीम 22 तो सहारनपुर 9 स्वर्ण पदक पर कब्जा कर सकी ।
डिस्ट्रिक्ट गाजीपुर क्वान की डो एसोसिएशन के तरफ से नियुक्त कोच पंकज यादव व बिपूज कुशवाहा ने बताया कि 2 महीने पूर्व बी.एच.यू. वाराणसी में आयोजित एडवांश ट्रेनिंग कैम्प में प्रशिक्षण का बहुत लाभ मिला और इसके बाद जनपद स्तर पर गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैवीपुर के प्रांगण में लगातार 1 माह से शिविर में जिले के ख़िलाड़ियों ने अंतिम तैयारी कर ली थी जिसका परिणाम विजेता ट्रॉफी पर कब्जा है ।
टीम मैनेजर सुभम मिश्रा ने बताया कि जिला टीम में गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैवीपुर, एम.ए.एच. इंटर कॉलेज बर्बराना, एस.एस. देव पब्लिक स्कूल दिलदारनगर के दर्जनों क्वान की डो खिलाड़ी सम्लित थें । उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के महासचिव अमित कुमार सिंह विजेता गाजीपुर, उपविजेता वाराणसी और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सहारनपुर की टीम को ढेरों बधाइयाँ व सुभकामनाएँ प्रदान किया ।
विजेता टीम जनपद वापसी पर मुह मीठा कर संम्मानित किया गया । इस अवसर जयहिंद यादव, मुनीब सिंह यादव, डबलू कुंमार, खुशी मोदनवाल, रिया शोनकर, शिवांशु बरनवाल इत्यादि लोग उपस्थित थें ।