चंदौली में पहली बार हुई रस्साकशी प्रतियोगिता, खिलाड़ियों ने की जोर आजमाइश
रस्साकशी प्रतियोगिता में सीपीएस बालिका वर्ग तथा एमसीएस बालक वर्ग बना चैंपियन
चंदौली/दीनदयाल नगर मुगलसराय,माल गोदाम स्थित एसआरबी पब्लिक स्कूल में एकदिवसीय रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन खेल जगत फाउंडेशन चंदौली के द्वारा आयोजित की गई जिसमें बालक एवं बालिकाओं की 8 टीमों ने प्रतिभाग किया।
खेल जगत फाउंडेशन चंदौली के जिला महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि खेल जगत फाउंडेशन व रस्साकशी संघ के समन्वय से यह आमंत्रण राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराई गई थी।
इस कार्यक्रम के उद्घाटन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के अध्यक्ष डॉ अनिल यादव,भाजपा नेता अनिल गुप्ता गुड्डू, समाजसेवी चंद्रेश्वर जयसवाल व खेलजगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने संयुक्त रूप से किये तथा समापन के मुख्य अतिथि आरपीएफ पीडीडीयू प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार,कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ ए.के. सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ विनय वर्मा,डॉ ओपी सिंह,डॉ जी.के.पाण्डेय,राजू तिवारी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाया एवं विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किए।
रस्साकशी प्रतियोगिता में सीपीएस स्कूल की बालिकाओं ने प्रथम ट्रॉफी पर कब्जा किया तो बालक में एम सी एस स्कूल ए टीम ने प्रथम ट्राफी पर कब्जा जमाया,द्वितीय स्थान बालिका वर्ग में एम सी एस स्कूल एवं बालक वर्ग में एम सी एस बी टीम विजेता रही तथा तृतीय साथ पर बालिका वर्ग में एस आर बी स्कूल तथा बालक वर्ग में एस आर बी स्कूल व एम सी एस स्कूल जूनियर टीम संयुक्त रूप से रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि इस प्रकार के खेल गतिविधियों में जो भी कमी आएगी हमारी टीम हमेशा साथ खड़ी रहेगी तथा पढ़ाई के साथ साथ खेल में प्रतिभाग करना भी बहुत जरूरी है क्योंकि खेल मानसिक व शारीरिक दोनों तरीके से मजबूत करता है व इंसान अपने लक्ष्य के प्रति सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने में सक्षम बनता है।आरपीएफ एसआई अर्चना कुमारी ने भी अपनी मेरी सहेली टीम के साथ खिलाड़ियों को जागरूकता पर संदेश दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर ए के सिंह ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन खेल जगत फाउंडेशन व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के जिला महासचिव कुमार नन्दजी ने किया जबकि रेफरी की भूमिका में प्रिंसिपल एस पी पाण्डेय ने निभाई।
इस अवसर पर वाराणसी वुशु संघ जिलासचिव गोपाल सेठ, जिला खेल जगत फाउंडेशन के पदाधिकारी इलियास अहमद,संजय चौहान,प्रताप चौबे,रोहित यादव,रामजन्म,हैप्पी सिंह,राकेश सिंह,विपिन अग्रहारी एवं विद्यालय के उपप्रबंधक मुकेश दुबे,ओम प्रकाश इत्यादि उपस्थित थे,धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के डायरेक्टर तारकेश्वर चौबे ने किया।