अलीगढ़ पहुंचे आनंदेश्वर पांडे का गर्मजोशी से स्वागत

अलीगढ़/मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ मंडल द्वारा आयोजित यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव वं भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष यश भारती सम्मान से सम्मानित डॉ आनंदेश्वर पांडे का अभिनंदन समारोह एवं मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन की पहली खुली बैठक का आयोजन आगरा रोड स्थित मैंगो आर्चड में किया गया ।

डॉ. पांडेय द्वारा मंडलीय ओलंपिक की कार्यकारिणी की घोषणा की गई  जिसमें अध्यक्ष सुमित सर्राफ, उपाध्यक्ष संजय महेश्वरी, नवनीत महेश्वरी, सचिव मजहर उल कमर, कोषाध्यक्ष भगत सिंह बाबा ,संयुक्त सचिव - विक्रांत यादव, अखिल महेश्वरी, अंकुर वार्ष्णेय, अरुण वार्ष्णेय ,संगठन सचिव - कमल अग्रवाल, नितिन पचौरी को बनाया गया ।

 इस अवसर पर डॉ पांडेय न उपस्थित खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुमित सर्राफ ऐसे संपन्न युवा खेल प्रेमियों के जुड़ने से प्रदेश के खेलों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होगी , डॉक्टर पांडेय ने  अध्यक्ष सुमित सर्राफ, उपाध्यक्ष संजय महेश्वरी, सचिव मजहर उल कमर एवं कोषाध्यक्ष भगत सिंह बाबा सहित सभी पदाधिकारियों को ओलंपिक का बैज लगाकर संगठन से जुड़ने हेतु बधाई दी ।

कार्यक्रम में मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सर्राफा ने डॉक्टर पांडेय को शक्ति का प्रतीक गदा एवं गणेश जी की मूर्ति देखकर जनपद के सभी खेल संगठनों की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि मेरा सपना है कि हमारे अलीगढ़ मंडल का लाल ओलंपिक में पदक जीतकर देश का नाम दुनिया में रोशन करे ।

उन्होंने आगे कहा कि मंडल में अब खिलाड़ियों को आर्थिक तंगी या साधन के अभाव से खेल को छोड़ने नहीं दिया जाएगा तथा उनका हर प्रकार से हर संभव सुविधा सेवा भाव से निशुल्क रूप से उपलब्ध कराई जाएगी ।

संचालन करते हुए सचिव मजहर उल कमर ने कहा कि यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के निर्देश पर मंडल के सभी जिलों की मान्यता प्राप्त वैध खेल संगठनों की सूची जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम को उपलब्ध कराई जाएगी तथा वैध संगठनों के नाम एवं पता का प्रचार प्रसार किया जाएगा, जिससे खिलाड़ी गुमराह ना होकर सही और मान्यता प्राप्त खेलों से जुड़ सकें तथा खेल के नाम पर धन की उगाही करने वालों पर रोक लग सके ।

मजहर ने आगे कहा कि मान्यता प्राप्त खेल संगठनों की सूची की तैयारी अलीगढ़ से शुरू कर दी गई है तथा प्रदेश की मान्यता प्राप्त खेलों से जनपद की मान्यता प्राप्त इकाई के अध्यक्ष एवं सचिव के नाम व मोबाइल नंबर जनपद के खेल विभाग सहित विभिन्न कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों को उपलब्ध रहेगी।

इस अवसर पर कबड्डी, कुश्ती, एथलेटिक, वॉलीबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, बास्केटबॉल, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, स्केटिंग, बैडमिंटन ,हॉकी आदि खेलों के अध्यक्ष सचिव एवं दूसरे पदाधिकारी सहित विभिन्न खेलों के खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे ,साथ ही एएमयू के डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स अनीस उर रहमान, असिस्टेंट डायरेक्टर अरशद महमूद, प्रधानाचार्य डॉ शंभू दयाल रावत, बैडमिंटन कोच खुसरो मारूफ, विकास चौहान, कृष्ण कुमार वार्ष्णेय, नवीन बिट्टू, प्रेम सिंह लोधी, मिर्जा वसीम बेग, रिजवान अहमद, राहुल भाटी, ईश्वरदास बर्मा, सरदार हरजीत सिंह, राहुल कुमार, मोहम्मद नासिर आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे । 

 

स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना