पीवी सिंधु, एचएस प्रणय व आकर्षी कश्यप की अंतिम आठ में इंट्री

लखनऊ।  भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 में अपना विजय अभियान जारी रखा और अमेरिका की लॉरेन लैम को सीधे गेम में मात देकर अंतिम आठ में स्थान सुरक्षित कर लिया।

चैंपियनशिप के चौथे दिन कोर्ट नंबर वन के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव किया जाएगा। इस कोर्ट पर सभी बड़े खिलाड़ियों के आठ महत्वपूर्ण मुकाबले खेले जाएंग। चैंपियनशिप में कल दोपहर दो बजे मुकाबले शुरू होंगे जबकि सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबलों का भी सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होगा।

चैंपियशिप में तीसरे दिन आज महिला एकल में भारत की शीर्ष वरीय आकर्षी कश्यप ने भी जीत से क्वार्टर फाइनल में इंट्री कर ली। दूसरी ओर पुरष एकल में  दिग्गज भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने भी तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत से अंतिम आठ में जगह बना ली।

गोमतीनगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में खेल जा रही चैंपियनशिप में महिला एकल के अंतिम 16 के मुकाबले में टॉप सीड पीवी सिंधु ने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी को 33 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेम में 21-16, 21-13 से हराया। पहले गेम में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने शानदार कोर्ट कवरेज और उम्दा स्मैश व ड्राप शॉट का सहारा लिया। हालांकि कुछ मौकों पर उन्हें लॉरेन के खिलाफ अंक जुटाने के लिए जूझना पड़ा तो उन्होंने कुछ अंक भी गंवाए। सिंधु ने 7-6 से बढ़त के बाद पिछड़ गयी लेकिन उन्होंने 9-10 के स्कोर पर वापसी करते हुए ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बनाई। इसके बाद सिंधु ने अंक बटोरते हुए 21-16 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में भी सिंधु ब्रेक तक 11-6 से आगे रही और उम्दा खेल के सहारे 21-13 से जीत दर्ज की। इससे पहले पीवी सिंधु ने ने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन तान्या हेमंत को 21-9, 21-9 से मात दी थी।

सिंधु की अब क्वार्टर फाइनल में छठीं वरीय थाईलैंड की सुपानिदा कातेथोंग से टक्कर होगी जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में भारत की कीर्ति भारद्वाज को 21-11, 21-7 से मात दी। इससे पहले पिछले सप्ताह खेले गए इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में सुपानिदा ने सिंधु को मात दी थी। 

पुरुष एकल में भारत की ओर से प्रबल दावेदार पांचवी वरीय एचएस प्रणय को 19 साल के प्रियांशु राजावत के खिलाफ जीत मे पसीना बहाना पड़ा। प्रणय ने एक घंटा चार मिनट चले तीन गेम के मुकाबले में 21-11, 16-21, 21-18 से मात दी। हालांकि प्रियांशु ने खासी तेजी दिखाई लेकिन पूर्व वर्ल्ड टॉप टेन में रहे प्रणय ने अपने अनुभव के सहारे जीत की बाजी अपने नाम कर ली। दूसरी ओर पुरुष एकल में भारत के चिराग सेन को हार मिली। उन्हें रूस के सर्जेई सिरांट ने 18-21, 22-20, 21-12 से मात दी।

एचएस प्रणय की अब क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के अर्नाड मर्केल से टक्कर होगी जिन्होंने भारत के गुलशन कुमार कार्तिकेय को 21-8, 21-12 से हराया।

महिला एकल के एक अन्य मैच में इंडिया ओपन में साइना नेहवाल को मात देने वाली मालविका भनसोड ने हमवतन प्रेरणा नल्लूरी को 21-10, 21-8 से हराया। आकर्षी कश्यप ने साई उत्तेजिता राव को 21-9, 21-6 से मात दी।  क्वार्टर फाइनल में अब आकर्षी की मालविका से टक्कर होगी।  

इसी के साथ बुल्गारियन ओपन की चैंपियन सामिया इमाद फारूकी ने हमवतन कनिका कंवल को 21-6, 21-15 से हराया। एक अन्य मैच में भारत की अनुपमा उपाध्याय ने स्मित तोशनीवाल को 21-12, 21-19 से हराया।

अन्य मुकाबलों की बात करें तो महिला एकल में पांचवी सीड रूस की एवगेनिया कोसत्सकाया ने फ्रांस की येले होयॉक्स को 21-18, 21-14 से हराया।

मिक्स डबल्स में मलेशिया के दूसरी वरीय येले होयॉक्स ने भारत के ध्रुव रावत व शिखा गौतम को 21-14, 21-11 से, सातवीं वरीय भारत के ईशान भटनागर व तनीषा क्रेस्टा ने भारत के साई प्रतीक व गायत्री गोपीचंद को संघर्षपूर्ण मैच में 21-14, 21-26 से, एमआर अर्जुन व टी.जॉली ने भारत के ही एस.सुंजीथ जूनियर व मेहरान रिजा को 21-9, 21-17 से हराया।

महिला युगल में भारत की तनिष्का देशपांडे व श्रुति मुंडाडा ने हमवतन रूद्राणी जायसवाल को 21-12, 21-13 से हराया। पुरुष डबल्स में दूसरी वरीय रूस के इवान सोजोनोव व व्लादीमिर इवानोव ने भारत के अक्षय कदम व राजू मोहम्मद रेहान को 21-9, 21-12 से, दूसरी वरीय भारत के कृष्णा प्रसाद गार्गा व विष्णुवर्द्धन गौड़ ने मलेशिया के नूर मोहम्मद ए.अयूब व लिम खाम वोह को 15-21, 21-17, 21-8 से हराया।

पुरुष एकल में भारत के मिथुन मंजूनाथ ने मलेशिया के सांग जू वेन को 16-21, 21-16, 21-13 से हराया। इस वर्ग में  मलेशिया के चीम जून वेई ने भारत के कौशल को 21-16, 21-13 से और फ्रांस के लुकास क्लेयरबाउट ने रघ मारिस्वामी को 21-9, 21-9 से मात दी।  

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना