शीर्ष वरीय संकल्प त्रिपाठी के साथ सभी वरीय खिलाड़ी आगे बढ़े
लखनऊ/यू पी चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही मेकिंग द ग्रैंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता के अंतर्गत 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता का प्रारंभ हुआ जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों के खिलाडी भाग ले रहे हैं।
यह प्रतियोगिता 2 दिन आयोजित की जाएगी ( 24 तारीख और 25 तारीख ) यह ऑनलाइन प्रतियोगिता प्रदेश शतरंज संघ की महत्वाकांक्षी प्रतियोगिता है और आने वाले समय में खिलाड़ियों को इस प्रकार के आयोजन से उनके खेल के सुधार में अत्यधिक लाभ होगा ।
दूसरे चक्र के अंत में प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे – पहले बोर्ड पर संकल्प ने साक्षी को, दूसरे बोर्ड पर श्रेयस ने आर्यन पंडित को, तीसरे बोर्ड पर अथर्व रस्तोगी ने संभव जैन को, चौथे बोर्ड पर रक्षित ने शिवांश को, पांचवीं बोर्ड पर ओजस्या ने विदिशा को, छठे बोर्ड पर श्रेयस ने रामानुज को, सातवें बोर्ड पर दीपांजलि ने आरव अग्रवाल को, आठवीं बोर्ड पर वंदित ने केशव सिंघल को, नवें बोर्ड पर सोमदेव ने अगस्त्य को, तथा दसवीं बोर्ड पर आर्यन पांडे ने अनिरुद्ध को हराया और 1 अंक अर्जित करते हुए तीसरे चक्र में प्रवेश किया।