खेल क्रान्ति द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
खेल जगत मिर्जापुर/ शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित खेल क्रान्ति अभियान के तहत खेल क्रान्ति अभियान द्वारा विकसित किये जा रहे लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा ,मीरजापुर में आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में तीसरे दिन मेवालाल सिंह स्मृत, वॉली बॉल की प्रतियोगिगीता में बालक का फाइनल मैच पुलिस लाइन मीरजापुर व सोनांचल इण्टर कॉलेज,घोरावल, सोनभद्र के बीच खेला गया जिसमे पुलिस लाइन की टीम विजेता रही।
स्व.बेचन सिंह,स्मृत कबड्डी बालिका के फाइनल में खेल क्रान्ति अभियान की टीम व राजगढ़ के बीच मैच हुवा जिसमे खेल क्रान्ति अभियान की टीम विजेता बनी।
बालक संवर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में जीगनौड़ी , मीरजापुर की टीम ने अहरौरा क्लब, सोनभद्र को हराकर विजेता बनी। विजेता व उप विजेता टीम को शील्ड, मेडल,मोमेंटो टी शर्ट,कैप व बैग देकर सम्मानित किया गया ।
एथलेटिक्स की 10 किलो मीटर बालक की दौड़ में विजय नाथ मौर्य,तिसुही,मीरजापुर,प्रथम,विकास कुमार,भदौहा,द्वितीय व चन्द्र प्रकाश दुबे,दारानगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ हीं ग्रीन गुरु जी ने लगातार पौध रोपण के 2401 वें दिन के क्रम में खेल मैदान के किनारे गुड़हल के पौध का रोपण शम्भू नाथ सिंह,नील रतन सिंह व संजीव कुमार सिंह के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।
कार्य क्रम में राज्य मंत्री, रमाशंकर सिंह पटेल, हरिशंकर सिंह,भोला नाथ सिंह,ध्रुव बिन्दु सिंह,एडवोकेट राम धनी सिंह,सुरेश चन्द्र सिंह, राम मिलन यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी, मड़िहान, मतदाता जागरूकता, वॉली बॉल प्रतियोगिता के संयोजक, अभय सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण, अधिकारी,राजगढ़, खण्ड विकास अधिकारी, गजेंद्र सिंह, एड.सुनील दत्त सिंह, मोती लाल यादव,ग्राम प्रधान,राजापुर, निखिल सिंह, बी.डी. सी. भदौहा,केशव दास सिंह,राम पोश सिंह,रमेश कुमार सिंह,अफसर खां, गोपाल सोनकर,गुप्तेश सिंह,अशोक कुमार,संजीव कुमार सिंह,कमला प्रसाद सिंह,राम अनुज,राम कुमार सिंह,उमेश सिंह, अशोक कुमार,अवधेश राम,शौरभ श्रीवास्तव,,राम नयन सिंह,व अन्य लोग उपस्थित रहे।