खेल जगत द्वारा ग्रामीण खेल चेतना मेले में परधौली विजई
Submitted by Ratan Gupta on 13 February 2022 - 5:16pm


बरेली/खेल जगत फाउंडेशन भोजीपुरा ब्लॉक द्वारा ग्रामीण खेल चेतना मेले का आयोजन ग्राम पंचायत पार्धोली में आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान नरेश चंद्र गंगवार द्वारा खिलाड़ियों से परिचय करते हुए किया गया ।
ग्रामीण खेल चेतना मेले में वॉलीबॉल, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया।
इस मेले में ग्राम पंचायत पार्धोली के युवा खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार, फतेह चंद्र,करण,अमित कश्यप, अभिषेक गंगवार, सार्थक, रोहित प्रियदर्शी, रितिक बाबू, कौशिक,आदि मौजूद रहे।
अंत में सभी का आभार ब्लॉक अध्यक्ष खेल जगत दीपक शर्मा व मंत्री गौरव शर्मा संयुक्त रूप से किया।

खेल प्रकार:
राज्य:
स्थान: