रोटरी स्थापना सप्ताह कार्यक्रम के पहले दिन मॉर्निंग वॉक कर स्वस्थ रहने का दिया संदेश
बरेली/ स्थानीय सनसिटी कॉलोनी परिसर में रोटरी क्लब इज्जतनगर बरेली के द्वारा ज्वाइंट मॉर्निंग वॉक इवेंट का आयोजन किया गया ।
उक्त आयोजन का शुभारम्भ परिसर स्थित सीडीएस विपिन सिंह रावत चौक से किया गया।
जिसमें सनसिटी व नार्थसिटी कॉलोनी के रेजिडेंट्स, भूतपूर्व सैनिक संघ के सदस्य व रोटरी क्लब इज़्ज़तनगर के सदस्यों सहित बरेली के अन्य रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी प्रतिभागिता की।
यह जानकारी राजीव श्रीवास्तव ने खेल जगत को दी उन्होंने बताया 23 फरवरी रोटरी के स्थापना दिवस के परिप्रेक्ष्य में मनाये जा रहे रोटरी सप्ताह के विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला का प्रथम चरण है जिसका प्रमुख उद्देश्य रोटरी के द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के संयुक्त प्रयासों से स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है ।
समापन सत्र में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के भूतपूर्व गवर्नर पी.पी. सिंह ने विविध क्षेत्रों में रोटरी के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में बताया व
रोटरी क्लब इज़्ज़तनगर बरेली की प्रेजिडेंट डॉ. शशी दुग्गल ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर निरोगी रहने का आवाहन किया ।
इस अवसर पर रोटेरियन अशोक मेहरा, सन्दीप गुप्ता, सी.ए. शुक्ला, डॉ दिशा, एडीजी ए.के. बत्रा, दर्शन सिंह, राजीव श्रीवास्तव के साथ खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता, एक्स आर्मी एसोसिएशन के प्रमुख सचिव व राष्ट्रीय फूटबाल खिलाड़ी व रेफ़री एस. पी. सिंह व अन्य सदस्यों ने सक्रिय सहयोग किया।
सनसिटी रेजिडेंट एसोसिएशन के प्रमुख सचिव बीपी पाण्डे ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।