रोटरी सप्ताह के दूसरे दिन साइकिल चलाकर स्वस्थ रहने का दिया संदेश
Submitted by Ratan Gupta on 18 February 2022 - 7:09pm


बरेली/ रोटरी के 118 वें स्थापना दिवस समारोह के परिप्रेक्ष्य में आयोजित रोटरी सप्ताह के दूसरे दिन आज 18 फरवरी को रोटरी क्लब आइजट नगर आई वी आर आई बरेली परिसर में ज्वाइन्ट साइक्लिंग कार्यक्रम का आयोजन किया ।
उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य शारीरिक स्वास्थ्यवर्धक दिनचर्या व संसाधनों के अधिकाधिक उपयोग के प्रति समाज में जागरुकता की भावना को विकसित करना था ।
इस अवसर पर रोटेरियन डॉ शशी दुग्गल, ए के बत्रा, राजीव श्रीवास्तव, विद्यालय की प्रधानाचार्या नीति छाबड़ा व अन्य शिक्षिकाओं, रोटरी क्लब द्वारा अंगीकृत हैप्पी स्कूल के 50 से अधिक छात्रों ने प्रतिभागिता की ।

खेल प्रकार:
राज्य:
स्थान: