नागपुर से आगरा तक साइकिल यात्रा
Submitted by Sharad Gupta on 29 October 2018 - 10:26pm

आगरा: क्रीड़ा भारती के दो कार्यकर्ता रितेश गोयल,साहिल धोगङे नागपुर से साईकिल से चलकर आगरा पहुँचे उनकी यात्रा आगे बागां वाॅडर पहुँचेगी।यात्रा का उददेश्य खिलाड़ियों को नशा मुक्ति का संदेश देना है।उनका स्वागत भारत केसरी कुश्ती के मंच पर केशव अग्रवाल,सुमित बंसल,सुभाष जी बोहरा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यकारणी सदस्य,राजेश कुलश्रेष्ठ प्रांत मंत्री ,मोहित वर्मा विभाग संयोजक क्रीड़ा भारती,महानगर अध्यक्ष रीनेश मित्तल,विधायक जगन प्रसाद गर्ग आदि ने स्वागत किया।मोहित वर्मा ने कहा पिछले बर्ष एक यात्रा कन्या कुमारी से कश्मीर तक गयी जो आगरा मे भव्य स्वागत किया गया उस यात्रा ने पूरे देश में स्वच्छता का संदेश दिया ।
राज्य:
स्थान: