रोटरी सप्ताह के दौरान योग के महत्व पर डाला प्रकाश ,किया सामूहिक सूर्य नमस्कार

बरेली/ रोटरी सप्ताह के अन्तर्गत 22 फरवरी को रोटरी क्लब आइजट नगर द्वारा योगासन सत्र का आयोजन किया गया।
जिसमें आई वी आर आई परिसर स्थित परिषदीय जूनियर हाईस्कूल के 70 से अधिक छात्रों शिक्षकों व रोटेरियन्स ने सूर्य नमस्कार व योगाभ्यास किया ।
बरेली के वरिष्ठ योगाचार्य अनिरूद्ध व शाम्भवी ने योगिक सूक्ष्म व्यायाम के साथ सूर्य नमस्कार आसन प्राणायाम व ध्यान का भी अभ्यास कराया ।
रोटेरियन डॉ शशी दुग्गल, अशोक बत्रा, ए के मेहरा, राजीव श्रीवास्तव, खेल जगत के प्रधान सम्पादक रतन गुप्ता व विद्यालय की प्रधानाचार्या नीति छाबड़ा सहित सभी शिक्षिकाओं व अन्य कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रतिभागियों से खेल जगत के महा अभियान हर घर खेल घर घर खेल से जुड़ने का आवाहन किया।
तदुपरांत दीनदयालपुरम स्थित कुष्ठाश्रम में रोटरी क्लब आइजट नगर द्वारा फल वितरण किया गया जिसमें क्लब के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन डॉ दिनेश चन्द शुक्ला ने भी प्रतिभागिता की।
