शिरडी के ऊपर ही चेस खेलते खिलाड़ी
Submitted by Sharad Gupta on 29 October 2018 - 10:32pm

अल्मोड़ा :बाबा की लगी संसाधन ना होने के कारण पहाड़ों में शिरडी के ऊपर ही चेस खेलते अल्मोड़ा सारदा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी खेल जगत की वार्ता पर उन्होंने बताया विद्यालय में इसी प्रकार से चेस खेलते हे यहाँ सतरंज की कोई एसोसिएशन नही हे जबकि शतरंज खेल अल्मोड़ा में अधिकतर जगह पर होता है यदि इस अल्मोड़ा में खेल का कोई संगठन होता तो शायद हम भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अल्मोड़ा उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करते।
राज्य:
स्थान: