अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण पदक पर चंदौली का कब्जा
चंदौली/ अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैं आयोजित किया गया।जिसमें ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली के 6 खिलाड़ियों ने अपने अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
महात्मा काशी विद्यापीठ के टीम यूनिवर्सिटी ऑफ केरला में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यह सभी खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे ।
विद्यालय व जिले का नाम विश्व स्तर पर रोशन करेंगे यह सभी खिलाड़ी अलग-अलग कॉलेज के छात्र हैं यह जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सतीश कुमार ने खेल जगत को दी ।
राज खरवार( गंजी प्रसाद)54किलो भारवर्ग में, राजू सोनकर( हरिश्चंद्र महाविद्यालय) 80 किलो भार वर्ग में, अनुभव कुमार( मां हंस वाहिनी), 74 किलो भार वर्ग में, आकृति मौर्य( महात्मा काशी विद्यापीठ) 62 किलो भार वर्ग में, श्वेता पटेल( लाल बहादुर शास्त्री), यह सभी खिलाड़ी अपने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, सोनू कुमार( लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय) 68किलो भारवर्ग में रजत पदक प्राप्त किए. यह सभी विश्वविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे. ।
ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय प्रतियोगिता में उपस्थित कोच हेमंत कुमार गुप्ता, कृष्ण देव, दिलीप गुप्ता, अमन कुमार, आजाद हुसैन, अमित मिश्रा बधाई दी और विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में सफल होने कि शुभकामनाएं दी.।