ओपी माचरा को ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी ने मानद उपाधि डॉक्टरेट डिग्री से किया सम्मानित
राजस्थान/शूटिंगबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के एग्जेक्युटिव मेंबर और राजस्थान शूटिंगबॉल संघ के महासचिव ओपी माचरा को उनके द्वारा समाज मे खेलो का योगदान विषयक शोध पत्र के आलोक में उनके द्वारा किये गए ग्रामीण खेलो में महत्वपूर्ण योगदान हेतु मानद उपाधि डॉक्टरेट डिग्री ग्लोबल ह्यूमन पीस विश्व विद्यालय द्वारा चेन्नई में प्रदान की गई।
यह मानद उपाधि ग्लोबल ह्यूमन पीस विश्वविद्यालय के चांसलर, तमिलनाडु के पूर्व पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव,श्रीलंका के गवर्मेंट सदस्य,मानवाधिकार आयोग के जज ने दीक्षांत समारोह में प्रदान की।
चेन्नई महानगर में आयोजित इस समारोह में करीबन 70 हस्तियों को अपने अपने विषय मे समाज मे उल्लेखनीय योगदान के लिए मानद उपाधि प्रदान की।
अब वैधानिक रूप से सम्बंधित विभूतियों द्वारा अपने नाम के आगे डॉ शब्द का प्रयोग किया जा सकेगा।
ग्लोबल ह्यूमन पीस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह चेन्नई में शिरकत के सम्बंधित सभी विभूतियों ने व्यापक हर्ष व्यक्त किया।