उत्तराखंड ज्ञान परीक्षा संपन्न
उत्तराखंड :उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर चल रही संपूर्ण उत्तराखंड में उत्तराखंड ज्ञान परीक्षा की सभी जिला मुख्यालयों पर परीक्षा कराई गई इसी के तहत आज अल्मोड़ा के जीजीआईसी स्कूल में भी उत्तराखंड ज्ञान परीक्षा की जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराई गई जिसमें लगभग 15 स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया महर्षि विद्या मंदिर ,जूनियर हाई स्कूल विवेकानंद, बालिका इंटर कॉलेज, स्प्रिंग डेल कॉलेज ,पाइनवुड स्कूल, इंटर कॉलेज बालाघाट ,ग्रीस जूनियर हाई स्कूल ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जलना, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल ,जीजीआईसी बॉलिशेयर ,आर्मी पब्लिक स्कूल ,अल्मोड़ा इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तारीखेत, सेट एग्नेस स्कूल, श्री कृष्ण विद्यापीठ ,जीजीआईसी अल्मोड़ा, ऐडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज ,जीजीआईसी एनटीटी ,सी एम मेमोरियल स्कूल, विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा , मोहन जोशी अल्मोड़ा ,वीरसभा स्कूल अदि ने प्रतिभाग किया इस मौके पर दीपक कुमार ,महज्वी कुरेशी ,कुमारी हेमलता वर्मा, श्रीमती मीना राणा ,विनीत शाह, लीलावती आर्य ,नसरीन बानो, आंचल , रश्मि जोशी ,मीनाक्षी ,जीवनलाल ,महिपाल बोरा ,गणेश सिंह, हेमा बोरा, पुनीता जोशी ,आदि मौजूद रहे परीक्षा संयोजक यशपाल भट्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया व संचालन पिंटू तक वालों ने किया।