खिलाड़ियों ने योग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग

शाहजहांपुर/खेल जगत फाउंडेशन एवं नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में चल रहे जिला स्तरीय स्पेयरहेड प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र भगत जी ने योग प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल जगत समाचार पत्र के द्वारा योग पत्रिका का विमोचन करके किया ।
खेल जगत फाउंडेशन के सचिव मृदुल कुमार गुप्ता ने बताया कि योग प्रतियोगिता का उद्देश्य कार्यक्रम में पुरे जिले से आए प्रतिभागी अपने गांव व ब्लॉक स्तर पर योग के प्रति जनमानस को जागरूक एवँ योग की उपयोगिता व उसका महत्व बता सकें ।
आरोग्य भारती के महानगर अध्यक्ष आशुतोष शुक्ला ने खिलाड़ियों को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए नियमित प्राणायाम के बारे में उपयोगिता को बताया ।
पतंजलि समिति के योगाचार्य विकास गुप्ता ने जज की भूमिका निभाते हुए खिलाड़ियों को एडवांस आसनों के बारे में बताया ।
जिला परियोजना अधिकारी विनय सक्सेना ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा विजेता खिलाड़ी शबनम ,अनामिका , प्रियंका, सोनी, अमन कुशवाहा ,पवन अबनीश ,मुनेंद्र, मानवेंद्र , सोनवीर ,निर्दोष , राममोहन आशीष यादव, अमरजीत, राजेंद्र मिश्रा एवं संजय आदि खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
