रूस-युक्रेन युद्ध विराम के लिए खिलाड़ियों ने की प्रार्थना
फतेहगढ़/पैनचक सिलाट एसोसिएशन जिला फतेहगड़ की तरफ से रूस और युक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए प्रार्थना की गई पैनचक सिलाट खिलाड़ियों द्वारा मिक्सड मार्शल आर्ट स्कूल फार मल्टीपल गेम्स के हाल में प्रार्थना सभा बुलाई गई।
सभा का आरम्भ कोच नीरज शर्मा द्वारा शांती दीप प्रज्वलित करने से हुआ सहायक कोच कुमारी अंजु, कुमारी मनीशा सहायक जमुना भोई और अमनदीप कौर ने भी शांती ज्योती प्रज्वलित की ।
पैनचक सिलाट खिलाड़ी कुमारी पप्पी, कुमारी लवली, कोमलप्रीत कौर, कुमारी शवेता, मनीशा कुमारी, पुशकल मित्तल आदि ने " सटोप वार " युद्ध रोको का बोर्ड लेकर शांती पाठ किया कोच नीरज शर्मा ने बताया कि " ओहम घयो शांती ही " रिगवेद से लिए गए मंत्र शक्ति से प्रेरित शांती प्रार्थना युद्ध विराम के लिए एक प्रयास है जो राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा किया गया जिसमें विश्व में सदभाव व शांती बनाए रखने के लिए मंत्रोचारण किया गया।