खेल जगत ने राष्ट्रीय सेवा योजना की बहनों को खेल से जुड़ने का किया आवाहन
बरेली/ महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम छात्रा इकाई का *"सात दिवसीय विशेष शिविर* के चौथे दिन सर्वप्रथम एनएसएस की छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में रैली निकालकर, बस्ती के लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।पर्यावरण को संरक्षित करने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई तथा बस्ती के लोगों से अपील की गई कि, आप लोग अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। जिससे वायु प्रदूषण कम हो सके।
इसके पश्चात खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन कुमार गुप्ता के द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों के बारे में जानकारी दी गई । खेलों को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा चलाए जा रहें, विभिन्न कार्यक्रमों के बारे मे जानकारी दी गई। खेलों में बढ़-चढ़कर भागीदारी लेने के लिए छात्राओं से अपील की । उन्होंने कहा कि, जिसने बढ़ाया जनपद का मान खेल जगत करेगा उसका सम्मान। उनके द्वारा जानकारी दी गई कि, खेलों में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने नारा दिया कि, *घर घर खेल हर घर खेल*। इसके पश्चात योगाचार्य अपर्णा अग्रवाल के द्वारा एनएसएस की छात्राओं को विभिन्न प्रकार के योग आसनों के बारे में बताया गया, एवं योगासनों का अभ्यास भी कराया।
बौद्धिक सत्र में डॉ. हितेंद्र कुमार असि. प्रोफेसर रजा पीजी कॉलेज रामपुर ने– पर्यावरण संरक्षण पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि, हमें पर्यावरण संरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ों को लगाना चाहिए।क्योंकि पेड़ हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन गैस देते हैं। जिससे हम जीवित रहते हैं।
उनके द्वारा वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सभी लोगों से अपील की गई। कि वे धुआं उत्सर्जित करने वाले वाहनों का प्रयोग कम से कम करें, एवं साइकिलिंग का प्रयोग अधिक से अधिक करें। जिससे पर्यावरण संरक्षित हो सकता है।
जिससे हमारी पृथ्वी कम प्रदूषित होगी। दिवस के अंतिम सत्र में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित दो (नुक्कड़ नाटक एवं भाषण) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में, नर्मदा टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में गंगा टीम की खुशी को प्रथम स्थान,कावेरी टीम की दीप्ति कनौजिया को द्वितीय स्थान, एवं यमुना टीम की सादिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. ममता अंबुजननी इत्यादि प्राध्यापकगण उपस्थित रहें।
कार्यक्रम एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी असि.प्रोफेसर रिंकू कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ।