सड़क सुरक्षा के साथ साइक्लिंग के माध्यम से दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश

डा.अमृता रंजन को *लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (मरणोपरांत)*- *2022 प्रदान कर किया गया सम्मानित

लखनऊ, 8 मार्च आज महिला हर क्षेत्र में आगे आकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रही है। इसी से पता चलता है कि महिलाएं किसी से कम नहीं है। ये संदेश देने के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित साइक्लिंग रेस में महिला व पुरुष साइकिलिस्टों ने पूरे जोर-शोर से हिस्सा लिया। इसमें महिला वर्ग में अनुष्का व सुजाता पाल सबको पछाड़ते हुए अव्वल रही। दूसरी ओर पुरुष वर्ग में सूरज व अमृतांशु पहले स्थान पर रहे।

लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन (एलसीए) के तत्वावधान में पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) द्वारा आयोजित देश की प्रख्यात साइकिलिस्ट डा.अमृता रंजन को समर्पित इस रेस को श्रीमती अंजलि चौरसिया (सहायक आयुक्त -मोबाइल दस्ते- बाराबंकी वाणिज्यिक कर विभाग) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर चार से शुरू होकर विभिन्न रास्तों से होती हुई जनेश्वर मिश्र पार्क में ही खत्म हुई इस रेस में बड़ी संख्या में महिलाओं सहित 100 साइक्लिस्टों ने हिस्सा लिया। रेस पूरी होने के बाद समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री धीरेंद्र सिंह सचान (आईएएस, विशेष सचिव उत्तर प्रदेश सरकार एवं चेयरमैन उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए।

मुख्य अतिथि ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक होने और शहर में साइक्लिंग को सुरक्षित बनाने की अपील करने के साथ ये भी कहा कि हेल्थ और फिटनेस का संदेश देने के साथ प्रकृति के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखने के लिए सप्ताह में कम से कम एक दिन साइक्लिंग को अपनाना चाहिए।

आयोजन सचिव आनंद किशोर पाण्डेय (पीसीए के सचिव व एलसीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष) के अनुसार इस दौरान डा.अमृता रंजन को मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उनके पति डा.प्रभात रंजन ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्कर्ष त्रिपाठी, सचिव अनुराग बाजपेयी, टेक्निकल कमेटी से रोहित सिंह व आर के मौर्या, पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश वर्मा, उपाध्यक्ष वैभव रस्तोगी व कोषाध्यक्ष अरुण मौर्य के साथ संदीप जोशी व संजय अग्रवाल भी मौजूद रहे।

डा.अमृता रंजन के बारे में 

कम्प्यूटर साइंस में पीएचडी व एएमआईएफ लखनऊ में एसोसिएट प्रोफेसर डा.अमृता रंजन का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज है। उन्होंने अपने पति के साथ 1200 किमी. की दूरी सबसे कम समय यानि 80 घंटे में तय करते हुए युगल के तौर पर यह रिकार्ड बनाया था। इसके साथ ही वो पेरिस में भी 1200 एलआरएम स्पर्धा में हिस्सा लेने के साथ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई अल्ट्रा साइक्लिंग रेस में हिस्सा ले चुकी है।

डा.अमृता रंजन की मृत्यु जनवरी 2022 में तब हुई थी जब वो अपने पति डा.प्रभात रंजन के साथ वुका वर्ल्ड रिकार्ड, अमेरिका (गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड) में नाम दर्ज कराने के लिए सबसे तेज 2000 किमी.साइक्लिंग का रिकार्ड बनाने के लिए लखनऊ से मुंबई तक के सफर पर निकली थी। इसी दौरान वो सड़क हादसे का शिकार हो गयी थी। वो साइक्लिंग के द्वारा सेव गर्ल चाइल्ड के संदेश का भी प्रचार करती थी।

विजेता खिलाडी

*महिला 10 किमी.रेस :-*
रोडी : 1. अनुष्का, 2. तनु, 3.अशिता
एमटीबी : 1. सुजाता पॉल, 2. नम्रता,

*पुरुष 15 किमी.रेस:-*
रोडी : 1. सूरज, 2.संतोष सिंह, आलम खान
एमटीबी : 1.अमृतांशु, 2. चिन्मय, 3. अभिषेक पाण्डेय

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

मीरगंज ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
पीकेएल-11: तमिल थलाइवाज के खिलाफ बड़ी जीत के साथ यूपी योद्धाज ने तालिका में एक स्थान की छलांग लगाई
सिरौली नगर में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा आंवला में संपन्न
राजकीय इंटर कॉलेज में दिखा मिनी भारत,रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुई राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज यूपी
मझगवा ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
29 अक्टूबर को अलीगंज के श्री गुरुकुलम स्कूल में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा
भोजीपुरा ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
बरेली के रामनगर ब्लाक में ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में पहले दिन देखने को मिला वॉलीबॉल में कड़ा मुकाबला
फरीदपुर के जयनारायण स्कूल,विनायक इंटरनेशनल व कृष्णा पब्लिक स्कूल में खेल जगत ने की खिलाड़ियों से खेल पर चर्चा
विकासखंड क्यारा में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
नवाबगंज ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न, विधायक डॉ एम पी आर्य ने वॉलीबॉल खेल कर किया शुभारंभ
श्री रामस्वरूप इंटर कॉलेज बिथरी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
शिक्षिकाओं को दी सूर्य नमस्कार की जानकारी
उत्तर प्रदेश के मो.तौहीद बने भारतीय यूथ पुरुष हैंडबॉल टीम के मुख्य कोच
स्वर्गीय श्री संजय अग्रवाल मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आगाज
दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री तो बरेली में महामहिम राज्यपाल झारखंड द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पोस्टर लांच
खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न,डी एफ ओ दीक्षा भंडारी ने किया वृक्षारोपण