सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 143 वी जयंती के अवसर पर अल्मोड़ा में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई
आज विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवन धाम अल्मोड़ा में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 143 वीं जयंती के अवसर पर विद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को याद करते हुए उनके द्वारा दिए गए योगदान के बारे में विस्तार से चर्चा हुई छात्रा बहनों के माध्यम से उनको समानता अखंडता व भारत के निर्माण में योगदान कि सहारना की इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के आचार्य मुकेश बनकोटी ने बताया अविस्मरणीय योगदान के बारे में अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता शपथ के रूप में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती गोदावरी ने सभी छात्र बहनों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ब्रज प्रांत क्रीड़ा भारती के मीडिया प्रभारी व खेल समाचार के संपादक रतन कुमार गुप्ता उपस्थित रहे इस अवसर पर विद्यालय के प्रकाश , बी पंत ,श्रीमती चंपा ,श्रीमती भगवती, श्रीमती प्रेमा, श्रीमती विनीता ,श्रीमती आंचल धौंडियाल, सुश्री भावना रावत ,सुश्री कुसुम तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कांति जानकी अलावा सीमा जोशी उपस्थित रहे अंत में आभार प्रधानाचार्य महोदय के द्वारा दिया गया।