जुनून की जीत जीतना है ओलंपिक में गोल्ड अफरोज आलम

लखनऊ। साल 1972 में आई एक मूवी थी शोर जिसमें एक गाना था जीवन चलने का नाम, चलते रहो सुबहो शाम जिसमें मनोज कुमार सुबह से शाम तक साइकिल चलाते है। बिहार के बेतिया के निवासी अफरोज आलम ने पढ़ाई के लिए रोज 30 किमी. का सफर तय करते हुए इस गाने को सुनने के बाद साइकिलिंग में कॅरियर बनाने की ठान ली। 

हालांकि उनके इस सपने के सामने कई दिक्कत थी लेकिन फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर  साइकिलिंग को प्रमोट करने वाले लखनऊ निवासी आनन्द किशोर पाण्डेय के बारे में पता चला, बस इसके बाद अपने गांव से लखनऊ तक का सफर अफरोज ने साइकिल से 514 किमी. का सफर तय कर डाला। 

इसके बाद लखनऊ पहुंचे अफरोज से मुलाकात के बाद आनंद किशोर पाण्डेय ने इस उभरते हुए खिलाड़ी को प्रमोट करने के लिए प्रायोजित करने का फैसला लिया। 

अफरोज ने अपने साइकिल के जुनून के चलते अपनी रेसिंग साइकिलिंग को मोडिफाई भी किया था। इसके साथ उन्होंने कई कंप्टीशन में हिस्सा लेने के साथ पुरस्कार भी जीते। हालांकि जब उन्होंने 2020 में इस बारे में सोचा कि उन्हें साइकिलिंग भी करनी है तो उनके सामने सबसे बड़ी दिक्कत ये आई कि बिहार में इसके लिए अभ्यास की सुविधा पटना और उसके पास के कुछ जिलों में सिमटी थी। 

यह देखकर पांच बहन और दो भाईयों के परिवार का पालनपोषण करने वाले उनके राजमिस्त्री  पिता ने उन्हें सलाह दी कि वह अपने सिलाई के काम पर ध्यान दे ताकि परिवार का पालन-पोषण आराम से हो सके। हालांकि आर्थिक दिक्कतों का सामना करने वाले अफरोज ने खेल में कॅरियर बनाने की ठान ली और सोशल मीडिया पर साइकिलिंग की ट्रेनिंग के बारे में जानकारी जुटानी चालू की। यहां उन्हें प्रोफेशनल साइक्लिस्ट लखनऊ के आनंद किशोर पाण्डेय (सचिव पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन) का पता चला बस उन्होंने इसके बाद लखनउऊ का सफर साइकिल से ही तय करने की ठान ली। उन्होंने 11 मार्च को साइकिल चलानी  शुरू की और 13 मार्च को लखनऊ पहुंचे। वहां उन्होंने डालीगंज ऑफिस में पहुंच कर मुलाकात की। 

इस बारे में आनन्द किशोर पाण्डेय ने बताया कि अभी अफरोज की बिहार के औरंगाबाद में प्रोफेशनल साइकिलिंग की एक माह की ट्रेनिंग की व्यवस्था की है। इसके बाद अफरोज लखनऊ में रहकर ट्रेनिंग करेंगे इस दौरान अफरोज के ट्रेनिंग से लेकर रहने का पूरा खर्चा वह वहन करेंगे। 

अफरोज बेतिया के पास बहुवारवां के रहने वाले है। मदरसे से मौलवी की पढ़ाई कर चुके अफरोज ने बेतिया के एमजेके कॉलेज से अंग्रेजी व अरबी में बीए भी किया है। खर्चे निकालने के लिए सिलाई का काम करने वाले अफरोज प्रतिदिन कॉलेज जाने के लिए अफरोज रोज गांव से बेतिया और  वापसी में बेतिया आने के लिए 60 किमी. साइकिल चलाते थे। इसके चलते उन्होंने 2019 में तय किया कि अब वह साइकिलिंग के अपने शौक को पूरा करके खेल की दुनिया में आगे बढ़ेंगे। 

अफरोज की उपलब्धि
वाल्मीकि नगर (बेतिया) में साइक्लोथान-2020 में 107 किमी. साइकिलिंग में पहला स्थान 
साइक्लोथान (बेतिया)-2021 में 20 किमी.साइकिलिंग में पहला स्थान
हरियाणा में नवंबर, 2021 में 30 किमी.साइकिल चैलेंज में पहला स्थान

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना