तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रंखला क्रिकेट मैच के पहले मैच में गीतांजलि क्रिकेट क्लब ने जीत से की शुरुआत

खेल जगत हरदोई /स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में सक्सेस क्रिकेट एकेडमी तथा गीतांजलि क्रिकेट क्लब के मध्य तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया।
टॉस गीतांजलि क्लब के कप्तान विराट ने जीता और पिच में नमी को देखते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो कि बिल्कुल सही साबित हुआ। सक्सेस क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 15.1 ओवर में 43 रन पर ऑल आउट हो गई। कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। वहीं गीतांजलि क्लब की तरफ से यश ने चार विकेट, अर्क सिंह ने तीन विकेट, शिवांश सोनी ने दो विकेट व विकास राठौर ने एक विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गीतांजलि क्लब की टीम ने इस मामूली लक्ष्य को 8.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाकर प्राप्त कर लिया।
गीतांजलि क्लब की तरफ से वीर यादव ने 23 रन व अरिहंत राज आलोक ने 13 रन का योगदान दिया। सक्सेस क्रिकेट अकादमी की तरफ से सूरज दीक्षित ने एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच गीतांजलि क्लब के यश रहे। आज के मैच के दौरान अर्जित मित्तल व शिवम मिश्रा मौजूद रहे। ये जानकारी एसोसिएशन ऑफ क्रिकेट हरदोई के सचिव सूर्य प्रताप सिंह ने दी।