गिरीश चंद्र यादव बने उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री, खेल जगत के रतन गुप्ता ने दी बधाई
लखनऊ/ गिरीश जौनपुर सदर विधानसभा के समसपुर पनियरिया गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने छात्र जीवन में ABVP से जुड़कर राजनीति में कदम रखा था. उसके बाद गिरीश राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए.।
फिर मंत्री बने गिरीश चंद्र यादव
उन्हें एक बार जिला पंचायत सदस्य भी चुना जा चुका है. बता दें कि पेशे से वकील रहे गिरीश यादव की छवि साफ सुथरी और मिलनसार शख्स की है. चुनाव में उन्हें उनकी इस खूबी का भरपूर फायदा मिला. उन्होंने सारे जातीय बंधनों को तोड़ते हुए साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सदर सीट से कांग्रेस के विधायक रहे नदीम जावेद को हराकर कमल खिलाने का काम किया था. 2017 में सदर सीट से पहली बार विधायक बनने पर उन्हें योगी सरकार में मंत्री बनाया गया था. पिछली सरकार में उन्हें नगर विकास राज्यमंत्री के बाद शहरी नियोजन और आवास राज्यमंत्री बनाया गया था.
दूसरी बार जीतकर तोड़ा 4 दशकों का रिकॉर्ड
इस बार गिरीश चंद्र यादव को योगी सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है साथ ही साथ खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गिरीश चंद यादव के खेल मंत्री बनने पर खेल जगत के प्रधान संपादक रतन कुमार गुप्ता ने टेलीफोन वार्ता कर बधाई दी।