खेल मंत्री रेखा आर्य ने देवभूमि क्रिकेट एसोसिएशन को पांच लाख देने की घोषणा
देहरादून/ महाराणा स्पोर्ट्स स्टेडियम, देहरादून में 20 मई से चल रहे 38 वाँ अखिल भारतीय गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर मुख्यातिथि खेल मंत्री रेखा आर्य शामिल हुई। देशभर की 16 टीमों में दिल्ली, राजस्थान, हैदराबाद , छत्तीसगढ़ सहित उत्तराखंड की दो टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।
सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस के साथ ही कार्यक्रम में देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन को 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
इस मौके पर विजेता टीम दिल्ली स्पोर्टिंग सहित रनरअप टीम इंडियन रेलवेज को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दीं!
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, सचिव क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड महिम वर्मा , अध्यक्ष देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन मदन कोहली , सचिव देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन पीसी वर्मा , संयुक्त निदेशक खेल डॉ धर्मेंद्र भट्ट , उपनिदेशक युवा कल्याण जयराज , प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज राजेश ममगाईं , डीआईजी होमगार्ड अमिताभ श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।