भारतीय ताईक्वांडो टीम में गाजीपुर के हर्ष व ऋषिता का चयन

भारतीय ताईक्वांडो टीम में गाजीपुर के दो खिलाड़ी हुवे चयनित

सैदपुर ( गाजीपुर) : छेत्र के नारी पंचदेवरा के हर्ष सिंह और पिपनार गाँव की ऋषिता राय का चयन जूनियर वर्ल्ड ताईक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में हो गया है । बुल्गारिया के सोफिया सहर में दो अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित जूनियर वर्ल्ड ताईक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम 31 जुलाई को इंद्रा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली से रवाना होगी ।

भारतीय ताईक्वांडो टीम में गाजीपुर के इन दो खिलाड़ियों के चयन से जनपद समेत पूरे प्रदेश में प्रसन्नता का माहौल है । लोकडाउन के लंबे अंतराल के पश्चात आयोजित इस विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों के चयन से प्रदेश के ताईक्वांडो खिलाड़ियों में काफी उत्साह का माहौल है । ज्ञात हो कि हर्ष व ऋषिता दोनो ही राज्य से लगायत कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण सहित दर्जनों पदक जीत चुके हैं और अनेको बार गाजीपुर सहित प्रदेश का मान बढ़ाया है ।

हर्ष ने जहां विद्यालयी खेलों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता एस.जी.एफ.आई. से लगायत चौथी कैडेट नेशनल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप चेन्नई में काश्य पदक जीता वहीं ऋषिता ने एस.जी.एफ.आई नेशनल विदिशा व चौथी कैंडिट नेशनल की स्वर्ण पदक विजेता रही हैं। जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए गत जून माह में महाराष्ट्र के नाशिक सहर में जूनियर राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुवा था जहां सानदार खेल का प्रदर्शन कर 68किग्रा बालक वर्ग के फाइनल में हरियाणा को हरा कर हर्ष सिंह ने तो वहीं बालिकाओं के 52किग्रा में कर्नाटक को हरा कर ऋषिता राय ने स्वर्ण पदक जीता और इसी के साथ इन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप बुल्गारिया के लिए भारतीय टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया ।

पहले भी जीत चुके हैं दर्जनों पदक, एकेडमी के वरिष्ठ खिलाड़ियों से मिली सिख:-
अवगत हो कि ऋषिता राय व हर्ष सिंह दोनो ही गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में कोच अमित कुमार सिंह के संरक्षण में विगत कई वर्षों से ताईक्वांडो खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर एकेडमी, जिला व प्रदेश का नाम रौशन कर चुके हैं । इस एकेडमी में प्रशिक्षण के दौरान अपने अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के उनके तजुर्बे को समझा और यहीं से इनके अंदर विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में खेलने व तिरंगे के मान बढ़ाने के संस्कार का जन्म हुवा । ज्ञात हो कि गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के विनय कुमार ने वर्ष 2017 में वियतनाम में आयोजित कैडेट एशियन चैम्पियनहिप व इजिप्ट(मिश्र) में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का नेतृत्व किया , इसी वर्ष एकेडमी के एक अन्य खिलाड़ी अभिषेक यादव वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए भरतीय टीम में चुने गए ,2018 में पंकज यादव ने साउथ कोरिया में आयोजित अंतररास्ट्रीय शिविर हेतु अहर्ता प्राप्त किया व जोनजोऊ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के फाइनल में में कोरिया के खिलाड़ी को हरा कर देश के लिए स्वर्ण पदक जीता । इसी वर्ष प्रिंसेस कप थाईलैंड में बिपूज कुशवाहा ने देश के लिए रजत पदक जीता । आज इस एकेडमी के दर्जनों खिलाड़ी देश के विभिन्न साई खेल छात्रावासों में कैम्प कर रहे हैं , करीब 7 खिलाड़ियों का चयन सेना के ब्वायज स्पोर्ट्स कंपनी में हो चुका है , घोघवा के उपेंद्र कुशवाहा उत्तर प्रदेश पुलिश में तो लूड़ीपुर के पंकज यादव भारतीय थल सेना में सेना सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । एकेडमी के अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी सुभम मिश्रा, अनिल यादव, सुनील यादव, डबलू कुमार, ऋषि राय, जयहिंद यादव, अनुज पांडेय , खुशी मोदनवाल, अल्का मौर्या, अरबाज खांन, मैनुदिन चिश्ती,विशाल कुमार, मुकेश यादव, सुभभ यादव सरीखे राष्ट्रीय खिलाड़ियों से भी ये दोनों बहुत प्रभावित हुवे हैं ।

चयन से गदगद कोच की जुबानी:-
चयन से गदगद गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव व कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि हर्ष व ऋषिता दोनो ही काफी लंबे कद काठी के खिलाड़ी हैं जिससे उन्हें बुल्गारिया में विश्व स्तर के अन्य खिलाड़ियों से लोहा लेने में मदद मिलेगी । श्री सिंह ने बताया कि इस समय ऋषिता राय नेताजी सुभाष साउथर्न साई सेंटर बेंगलोर में तो हर्ष सिंह एस.टी.सी. काशिपुर में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । निश्चित ही बुल्गारिया के सोफिया सहर से भी अच्छी खबर आएगी ।

आर्थिक सहायता देने वालों किया जाएगा संम्मानित:-
विश्वस्तरीय इस प्रतियोगिता में तमाम आर्थिक समस्याएं भी आईं परंतु समाज के सुभचिंतक व खेल प्रेमी वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव, सैदपुर ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष विकाश बरनवाल, भारती केमिकल्स वाराणसी व भूतपूर्व राष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी अमित जायसवाल ने मिलकर इस समस्या का निदान निकाला और इन खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता प्रदान की , जल्द ही इन सहयोगियों को जिला ताईक्वांडो संघ गाजीपुर के अध्यक्ष मुकेश सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौम्य प्रकाश बरनवाल, प्रदीप कुमार सिंह द्वरा संम्मानित किया जाएगा ।

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना