वाराणसी रोल बाल टीम का चयन
वाराणसी/उत्तर प्रदेश रोल बाल खेल संघ के तत्वाधान में मुरादाबाद में आयोजित होने वाली 13वीं मिनी एवम् 15वीं जूनियर राज्यस्तरीय रोल बाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु वाराणसी जनपद की बालक एवम् बालिका वर्ग की टीमों का चयन आज बी एल डब्लू इंटर कॉलेज (ब. रे. का.) में किया गया।
वाराणसी रॉलबाल संघ की सचिव सुनीता गुप्ता ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में सेठ एम.आर.जयपुरिया स्कूल-बाबतपुर, ज्ञान दीप अकैडमी- चित्तईपुर, बालनिकेतन-ब.रे.का, ग्लेनहिल पब्लिक स्कूल, सनबीम स्कूल-लहरतारा,भगवानपुर,डालिमस् सनबीम-रोहनिया,केंद्रीय विद्यालय- कंचनपुर एवं बी.एच.यू,सेंट जान्स-ब.रे.का एवं महरौली,संत अतुल्यानंद रेजिडेंशियल अकैडमी, ग्रीन वेली, मुकुलारयम इंग्लिश स्कूल, बी.एल.डब्लू इंटर कॉलेज, कस्तुर्बा इंटर कॉलेज,मुनि पब्लिक स्कूल, जॉर्ज फ्रैंक क्रिस्टियन इंग्लिश स्कूल , एब्स रोलैंड स्कूल- हरहौआ व् अन्य विद्यालयों से 80 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।चयनित खिलाड़ियों का परीक्षण शिविर बी एल डब्लू इंटर कॉलेज में शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आर के सैनी, प्रधानाचार्य बी एल डब्लू इंटर कॉलेज;विशिष्ठ अतिथि श्रीमती पूनम तिग्गा- ब.रे.का इंटर कालेज एवं आलोक कुमार सिंह, सचिव संस्थान, ब. रे. का. आदि ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रक्रिया में कल्पना,एम भावना और आदर्श ने चयन कर्ता की भूमिका निभाई।