राज्य स्तरीय जूनियर वुशु में अंश ने जीता सोना
Submitted by Ratan Gupta on 17 August 2022 - 10:20pm
वाराणसी/ मेरठ स्थित स्माल स्टेट खेलो इंडिया सेंटर, गॉडविन पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई 21वी में उत्तर प्रदेश स्टेट जूनियर वूशु प्रतियोगिता मे जूनियर यूथ 56 किलो भार वर्ग में वाराणसी के अंश तिवारी ने स्वर्ण पदक एवं जूनियर 56 केजी भार वर्ग में श्री प्रकाश सेठ ने रजत पदक जीता वही 52 केजी भार वर्ग में शुभम सिंह को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा
टीम कोच राम सिंह यादव एवं टीम मैनेजर नैंसी चौरसिया रही।
उक्त जानकारी वाराणसी जिले के सचिव गोपाल जी सेठ ने बताया कि अंश आगामी 5 से 10 सितंबर तक कालीकट, केरल में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रतिभाग करेंगे।
खेल प्रकार:
राज्य:
स्थान: