खेल जगत द्वारा साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय में योग कार्यशाला शुभारंभ
बरेली /खेल जगत फाउंडेशन द्वारा बरेली के 10 लाख युवाओं के लक्ष्य के साथ फिटनेस जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना द्वारा बरेली के अनंत वास्तु राजेंद्र नगर में किया गया।
फिटनेस जागरण कार्यक्रम लांच के दूसरे दिन बरेली के साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय सूर्य नमस्कार प्रशिक्षण कार्यक्रम श्रीमती शारदा गुप्ता योग डिपार्टमेंट के नेतृत्व में योग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से फिटनेस को लेकर खेल जगत की विशेष वार्ता।
इस दौरान फिटनेस जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी सूर्य सप्तमी को ध्यान में रखते हुए शहर भर के विद्यालयों में सूर्य नमस्कार प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को किस प्रकार हमारा बरेली स्वस्थ रहें इस पर चिंतन हुआ ।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग से श्रीमती मोहिता जोहरी, शीलू,अमृता,सोनी चंद्रा,तनु चंद्रा, नव्या,मीनाक्षी पटेल,नेहा आनंद, उपासना,सुधा,रूबी, जैनब खां, नैंसी चौहान,अंजुम,रिचा व्यास, प्रीति राय, मुस्कान आनंद,सगुन, अनु,जयंती प्रजापति, अंशिका सिंह,मीना कुमारी,सविता मौर्य, दीपमाला,खुशबू गंगवार आदि मौजूद रहे।