एम बी बी एस विद्यार्थियों के साथ खेल जगत ने किया फिटनेस जागरण
शाहजहांपुर/वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड अस्पताल NH-24 बंथरा शाहजहांपुर में 19 अक्टूबर 2022 को खेल जगत फाउंडेशन द्वारा चल रहे फिटनेस जागरण कार्यक्रम में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों से संवाद।
कार्यक्रम में खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता , दिव्यांग प्रकोष्ठ क्षेत्रीय संयोजक ब्रज प्रांत भाजपा अमित शर्मा के द्वारा वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं को "फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज" की थीम पर अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ पर भारत सरकार के द्वारा चल रहे फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के क्रम में युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित किया गया।
साथ ही खेलकूद से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु शारीरिक मानसिक एवं अध्यात्मिक विकास को ध्यान में रखते हुए खेल एवं योग के महत्व को बताते हुए भारत सरकार के खेल विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में छात्रों को बताया।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के.जी. पॉल, डॉ. कल्याण चक्रवर्ती, डॉ. शादाब एवं प्रशासनिक अधिकारी ललित चौहान व मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।