जनपदीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दक्षिण जोन बना ओवरऑल चैंपियन

बरेली/विगत तीन दिनों से स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में आयोजित की जा रही 66 वीं जनपदीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।
प्रतियोगिता 6 वर्गों में आयोजित की गई :-सीनियर बालक,जूनियर बालक, सब जूनियर बालक, सीनियर बालिका, जूनियर बालिका, तथा सब जूनियर बालिका।
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जनपद के 8 ज़ोन ने प्रतिभाग किया। सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लेकिन दक्षिण जोन उक्त सभी 6 वर्गों में चैंपियन रहा और सर्वाधिक 340 अंक पाकर ओवरऑल चैंपियन भी दक्षिण जोन बना।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि डॉ0 अरुण कुमार सक्सेना राज्यमंत्री-वन एवं पर्यावरण (स्वतंत्र प्रभार) तथा विशिष्ट अतिथि महापौर बरेली डॉ0 उमेश गौतम का स्वागत ज़िला विद्यालय निरीक्षक बरेली श्री सोमारू प्रधान जी बेज लगाकर तथा कैप पहनाकर किया।
ज़िला विद्यालय निरीक्षक बरेली सोमारु प्रधान ने सभी मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि तथा सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
गुरुनानक रिखी सिंह कन्या इण्टर कॉलेज, बरेली की छात्राओं ने स्वागत गीत तथा इस्लामिया इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने बहुत शानदार डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला क्रीड़ा सचिव नईम अहमद तथा शारीरिक शिक्षा अध्यापक क्रीड़ा प्रभारी शाहिद रजा ने किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव, डॉ मनोज कुमार सक्सेना, डॉ संदीप इंदवार, डॉ राजेंद्र कुमार गंगवार, श्रीमती चमन जहां , मेहंदी हसन तथा जनपद के तमाम प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्य तथा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।जनपद के समस्त खेल शिक्षकों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
