बरेली में हुआ फन रन का आयोजन 1,000 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
बरेली/ रक्षपाल बहादुर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (RBMI) बरेली व डेकेथलॉन के संयुक्त तत्वावधान में सर्किट हाउस चौराहे से स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली तक 5 किलो० मी० की फ़न रन पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से आयोजित की गई ।
जिसमे बरेली के लगभग 1000 नागरिकों ने हिस्सा लिया फन रन स्टेडियम में समाप्त हुई इस रेस में सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट , मैडल व प्रमाणपत्र दिये गये ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन राज्य मंत्री डा० अरुण कुमार व अन्य सामान्य अतिथि अमित दत्त(व०अधीक्षक डाक विभाग ), जग प्रवेश(मुख्य विकास अधिकारी ) , डा० प्रमेन्द्र माहेश्वरी(कार्यकारी निदेशक गंगा चरण हॉस्पिटल) व डा०जी० सी० उपाध्याय(DIG ITBP) गीता शर्मा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे ।
RBMI के प्रबंध निदेशक ई० नवीन प्रसाद माथुर ने पर्यावरण के बचाव के लिए नागरिकों के समक्ष अपने विचार व योजनाये रखी । वन राज्य मंत्री डा० अरुण कुमार ने भी पर्यावरण को बचाने के लिए नागरिकों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आवाहन किया व इस बात की शपथ भी दिलाई ।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजकों में वरुण शर्मा ,डा० दर्शनील ग्रोवर , अनूप आदि रहे ।कार्यक्रम का संचालन ज़ोहेब असलम ख़ान ने किया ।