मनीषा ने किया जनपद का नाम रोशन

निचलौल महराजगंज संवाददाता राजेन्द्र यादव/ विगत सप्ताह उत्तर प्रदेश क्वान कि-डो एशोशिएशन के तत्वाधान में जनपद गाजीपुर के बाशुपुर क्षेत्र अन्तगर्त वेद इन्टर नेशनल स्कुल में राज्य स्तरीय क्वान कि-डो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें महराजगंज जनपद उपनगर निचलौल के क्वान कि-डो टे्निंग सेन्टर निचलौल व पन्डित दिनदयाल संस्कार वाटिका जुनियर हाई स्कुल कक्षा 8 की छात्रा मनीषा विश्वकर्मा ने कैडेट आयु वर्ग में 42 से 46 किग्रा भार वर्ग में प्रतिभाग कर कास्य पदक हासिल किया।
इस उपलब्धि पर विद्दालय के प्रबन्धक इन्दू देवी ने मेडल पहनाकर व टैकशुट देकर विजेता खिलाड़ी मनीषा विश्वकर्मा को सम्मानित किया ।
इस अवसर पर प्रशिक्षक मनेन्द्र गुप्त प्रधानाचार्य अभिषेक श्रीवास्तव,नन्दनी कसौधन,गरिमा कसौधन,नेहा कसौधन,सुप्रिया श्रीवास्तव समस्त छात्र छात्राए उपस्थित रहे और सभी ने विजेता खिलाड़ी मनीषा विश्वकर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की।