तीन दिवसीय वार्षिक विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न

सिसवा महराजगंज /महाराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिषद स्थित विद्यालय सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कैप्टेन मानवेंद्र सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि छेदी प्रजापति रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ओलम्पिक टार्च जलाकर किया गया। विद्यालय के चेयरमैन ओए जोसफ द्वारा मुख्य अतिथि कैप्टन मानवेंद्र सिंह को स्मृति चिह्न तथा प्रबंधक बिन्सी जोसफ द्वारा विशिष्ट अतिथि श्री छेदी प्रजापति को स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात चारो हाउस द्वारा मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी गई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि नी मानवेंद्र सिंह द्वारा खेल के महत्व पर व्यापक प्रकाश डाला गया।
इसी क्रम मे ग्रीन हाउस एवं सैफरॉन हाउस'बालकवर्ग' के मध्य फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता हुई जिसमे ग्रीन हाउस विजयी घोषित हुआ। इसी प्रकार अन्य खेलों में भी तमाम प्रतिभागियों मे कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई तथा योग्यतानुसार सफलता प्राप्त कर सफल प्रतिभागियों ने पुरस्कार एवं मेडल अर्जित किये।
इस अवसर पर चारो हाउस के इंचार्ज एवं छात्र कैप्टेन तथा शिखा गुप्ता,जानवी सिंह, श्रेया विश्वास,हर्ष कुशवाहा,पीयूष गुप्ता,सेराज अहमद,अविनाश पांडेय,किशन मिश्रा,अलंकृति खंडेलवाल,विष्णु श्रीवास्तव, आलोक चौबे सहित समस्त छात्र एवं छात्राएं तथा विद्यालय के समस्त शिक्षिकवर्ग एवं शिक्षिकाए सक्रिय रूप से अपना योगदान दिए।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन एवं प्रबंधक बिन्सी जोसफ ने बच्चो के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद के महत्व को विस्तार से समझाया।अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य बैजू चेरियन ने इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर सबका हार्दिक आभार प्रकट किया ।
अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र व प्रेम सागर चौबे,हिंदी प्रवक्ता अरुण कुमार श्रीवास्तव,धनंजय मिश्र ,प्रदीप रौनियार,अजय वर्मा,अखिल जोश, पुण्डरीक गुप्ता,नितेश श्रीवास्तव ,मनीष श्रीवास्तव, भुवनेश्वर मिश्र, अनिल पांडेय,दीप्ति बारीक,रिंकु मारिया,सिनसी पीटर,आशा सुकुमारन,सैनी बेबी,आशा जैन, श्रीदेवो मोहनन, मीनू मोहनन,आदिरा मेलविन, उपेंद्र पांडेय,अशोक पांडेय,रंजना त्रिपाठी,पूर्णिमा शाही,रमा श्रीवास्तव, मंजरी गुप्ता,ललितेश गुप्ता,अंचिता बैजू,सिजा बैजू,बेबी थॉमस,संजय गुप्ता, गंगाधर दुबे,राजकुमार सिंह,संतोष तिवारी,ओम प्रकाश वर्मा,संजीव गौंड ,तमजिद अली,प्रहलाद प्रसाद, भुआल गुप्ता व राधेश्याम सर् सहित सैफरॉन हाउस इंचार्ज अशोक प्रजापति,ग्रीन हाउस इंचार्ज मेल्विन सर,व्हाइट हाउस इंचार्ज सतीश त्रिपाठी,ब्लू हाउस इंचार्ज एबी. सर मौजूद रहे।