खेल सिखाता है अनुशासन ,रतन गुप्ता
बरेली/ बरेली कालेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई प्रथम की स्वयंसेविकाओं ने अपने सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन का प्रारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ किया। इसके बाद छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर के एम एड विभाग के प्रांगण में योग अभ्यास किया।
छात्राओं ने इस पूरे सप्ताह में जितने भी योगाभ्यास सीखे उनकी पुनरावृत्ति की और योग प्रशिक्षक रतन गुप्ता को सूर्यनमस्कार और बाकी सभी आसन करके दिखाया।
रतन गुप्ता जी ने छात्राओं को समझाया कि वे कैसे अपने जीवसं में कैसे खेल कूद द्वारा पूरा कैरियर बना सकते हैं और अगर उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं। साथ ही छात्राओं को अपने अपने क्षेत्र में खेल के प्रति सभी को जागरूक करने की सीख दी।
प्रोफेसर दीप्ति जोहरी जी ने स्वयंसेविकाओं को जीवन में अनुशासन एवं धैर्य का महत्व बताया। साथ ही छात्राओं को बताया कि कैसे वे स्वयं को अधिक मजबूत और आत्मविश्वासपूर्ण बना सकती है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ सारा बासु ने आज के कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रोफ दीप्ती जोहरी को उनके समय एवं महत्वपूर्ण विचारों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।