वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने जाना सूर्य नमस्कार
बरेली/ एन एस एस की छात्राओं द्वारा स्वच्छता सम्बंधित रैली निकालकर, बस्ती के लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।
स्वयंसेवी छात्राओं ने बस्ती के लोगों को स्वच्छता संबंधी बातों को बताकर जागरूक किया उनसे अपील कि वह कूड़े- कचरे को खुले में न डालकर डस्टबिन में रखें तथा अपने हाथ हमेशा अच्छी प्रकार से डिटॉल आदि से धोएं जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके पश्चात बौद्धिक सत्र में खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन कुमार गुप्ता ने विभिन्न प्रकार के खेलों के बारे में जानकारी दी।
खेलों को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे मे जानकारी दी गई एवं खेलो में बढ़-चढ़कर भागीदारी लेने के लिए छात्राओं से अपील की। उन्होंने कहा कि, जिसने बढ़ाया जनपद का मान उसका खेल जगत करेगा सम्मान।
उन्होंने कहा कि खेल में अपार संभावनाएं हैं, तथा उन्होंने नारा दिया कि, *घर घर खेल हर घर खेल* इसके पश्चात योगाचार्य अपर्णा अग्रवाल जी ने एनएसएस की छात्राओं को विभिन्न प्रकार के योग आसनों के बारे में बताया एवं योगासनों का अभ्यास भी कराया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी असि. प्रोफेसर रिंकू कुमार ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता संबंधी बातों को बताया।
उन्होंने कहा कि यदि हम अपने आसपास स्वच्छता रखेंगे तो हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं, आगे उन्होंने कहा कि यदि हम स्वस्थ हैं तो हम कोई भी कार्य कर सकते हैं क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।
एनएसएस की छात्राओं द्वारा स्वच्छता संबंधी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.रविन्द्र कुमार, डॉ.हिमशिखा यादव इत्यादि प्राध्यापकगण उपस्थित रहें।