भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में चल रहे जोनल खेलकूद प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन महिला पुरुष वर्ग में कड़े मुकाबले
बरेली / भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान चल रहे जोनल खेलकूद प्रतियोगिताओं में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न प्रांतों के महिला पुरुष वर्ग में खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
जिसमे क्रिकेट का मुकाबला एनआरआरआई कटक एवं आईवीआरआई इज्जतनगर के मध्य खेला गया उसमें एनआरआरआई कटक की टीम विनर जबकि आईवीआरआई की टीम रनर रही।
महिलाओं में आयोजित 4 गुना 100 रिले रेस में आईवीआरआई, इज्जतनगर ने प्रथम स्थान जबकि क्राईजेएफ, बैरकपुर ने द्वितीय स्थान तथा एन एन एच बारापानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरुषों में 4 गुना 100 रिले रेस में आईवीआरआई, इज्जतनगर ने प्रथम स्थान जबकि क्राईजेएफ, बैरकपुर ने द्वितीय स्थान तथा एन ई एच बारापानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महिलाओं 100 रिले रेस में आईवीआरआई, इज्जतनगर ने प्रथम स्थान जबकि एन आर आर आई , कटक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
ऊंची कूद प्रतियोगिता में क्राईजेएफ, बैरकपुर के उमा शंकर दास ने प्रथम, आईवीआरआई, इज्जतनगर के सभापति एन ने द्वितीय तथा आईवीआरआई, इज्जतनगर के प्रताप बोरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
महिला ऊंची कूद प्रतियोगिता में आईवीआरआई, इज्जतनगर की डॉ सोनल सक्सेना –प्रथम, एनआरआरआई कटक की बितयालक्ष्मी दास- द्वितीय तथा एनआईएनएफईटी, कोलकाता की मनीषा जगाडले –तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कैरम प्रतियोगिता का खिताब आरसीआर पटना की दिव्यदक्षिणी ने विनर रही जबकि सी आईएआरआईपोर्ट ब्लेयर की चंपा रानी दास रनर रही।
शतरंज प्रतियोगिता पुरुष का खिताब आईवीआरआई इज्जतनगर के श्री दीपक नारायण ने जीता जबकि एनईएच बारा पानी के एस पीएन्यू उपविजेता रहे।
महिला शतरंज प्रतियोगिता का खिताब आईवीआरआई इज्जतनगर के सोनल कटियार ने जीता जबकि आईएआरआई की प्रीति सिंह उपविजेता रहीं ।
500 मीटर साइकिल रेस प्रतियोगिता जो पुरुषों के लिए आयोजित की गई थी उसमें आईवीआरआई इज्जतनगर के अब्दुल जावेद खान ने प्रथम स्थान जबकि इसी संस्थान के महेश कुमार सिंह ने द्वितीय स्थान तथा एन आर आर आई कटक के प्रशांत कुमार जेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
महिलाओं के लिए आयोजित ऊंची कूद प्रतियोगिता में आईवीआरआई इज्जतनगर की पूजा कुमारी ने प्रथम क्राईजेएफ बैरकपुर की शर्मिला सरकार ने द्वितीय तथा एनआईएनएफईटी की मनीषा जगाडले ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।