मोहल्ला टैलेंट प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाए टैलेंट
बरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा आयोजित घर घर खेल हर घर खेल परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से मोहल्ला टैलेंट प्रतियोगिता जिसमें डांस,सिंगिंग,मेहंदी,चित्रकला,योग रस्साकशी,सौ 200 मीटर दौड़ जैसे आयोजन आयोजित किए गए।
मोहल्ला टैलेंट प्रतियोगिता में बरेली के विभिन्न मोहल्लों के प्रतिभावान युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली।
योगासन प्रतियोगिता में साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
तो वही कुसुम कुमारी जगतपुर की बालिकाओं ने योग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सरदार पटेल स्कूल की बालिकाओं ने पेंटिंग में मेहंदी में जेपीएमए स्कूल ने बाजी मारी।
डांस प्रतियोगिताओं में भी रोचक मुकाबले देखने को मिले।
मोहल्ला टैलेंट प्रतियोगिता बरेली के बासु वरल सरस्वती विहार स्कूल में आयोजित की गई थी जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव,अंतरराष्ट्रीय शूटर कमल सेन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
विशिष्ट अतिथि भोजीपुरा ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
सी ए राजन विद्यार्थी, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया साईं स्टेडियम से जीएस द्विवेदी, रोटेरियन सुभाष अग्रवाल,संदीप सिंह चौहान,ध्यान टंडन, विपिन थापा वर्णी शुक्ला सोनाली एकता थॉमस शारदा गुप्ता शिल्पी वैष्णवी सुनीता छाया मंजू आदि मौजूद रहे।
अंत में सभी का आभार खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने दिया।