खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी की मशाल बरेली पहुंचने पर खिलाड़ियों ने किया जोरदार स्वागत

बरेली/खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2023 के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, बरेली के सहयोग से जिला खेल कार्यालय व  प्रदुमन सिंह ग्रुप लीडर मशाल रैली के साथ "मशाल रैली" का शुभारम्भ "गाँधी उधान पार्क, सिविल लाईन, बरेली से विधायक शहर डॉ० अरुण कुमार वन एवं पर्यावरण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री उ०प्र०सरकार सांसद सन्तोष गंगवार.विधायक कैन्ट डॉ० सजीव अग्रवाल, महापौर डॉ० उमेश गौतम, शिवाकान्त द्विवेदी, जिलाधिकारी, बरेली, आर0डी०पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी, बरेली के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

मशाल रैली गाँधी पार्क बरेली से आरम्भ होकर स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली के ग्राउण्ड में खिलाड़ियों के द्वारा एक चक्कर लगाकर सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर मशाल रैली के सम्मान में स्पोर्ट्स स्टेडियम, बरेली में भानू प्रताप सिंह, अकमल, जिला ताईक्वान्डो संघ, बरेली, की देखरेख में खिलाड़ियों द्वारा ताईक्वान्डो खेल का प्रदर्शन एवं सन्तोष शर्मा, सचिव जिम्नास्टिक संघ, बरेली की देखरेख में स्टेडियम के खिलाड़ियों के द्वारा जिम्नास्टिक खेल का प्रदेशन एवं श्रीमती शिल्पा, खेलो इण्डिया हॉकी प्रशिक्षक के द्वारा हॉकी की बालिकाओं के द्वारा नृत्य का आयोजन किया गया एवं श्री पवनेश, हिना महेश्वरी योगा प्रशिक्षक की देखरेख में खिलाड़ियों द्वारा योगा का प्रदर्शन एवं अंकुर किशोर सक्सैना की देखरेख में सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त अपराहन 1.00 बजे से मशाल रैली का स्वागत दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा डी०पी०एस० विद्यालय में अतिथियों का स्वागत किया गया एवं वहाँ के छात्र व छात्राओं के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम कर सम्मानित किया।

इस अवसर जितेन्द्र यादव क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी बरेली. पुष्पेन्द्र शर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष, बरेली एवं आशीष गुप्ता, अध्यक्ष, जिला ओलम्पिक संघ बरेली, स्वतंत्र कुमार, कोषाध्यक्ष, जिला ओलम्पिक संघ, बरेली एवं श्रीमती गीता शर्मा, अर्न्त हॉकी खिलाड़ी कमलसेन, अर्न्त०शूटिंग, खिलाड़ी, पदमवीर अर्न्त० कबड्डी खिलाड़ी यशपाल सिंह राणा, अर्न्त वालीबॉल खिलाड़ी, देशपाल सिंह राणा, वालीबॉल खिलाड़ी, पवन अरोरा, अध्यक्ष व्यपार मण्डल, रामपाल यादव, उपाध्यक्ष क्रीडा भारती भावानी दत्त जोशी, सचिव वालीबॉल संघ निशान्त शर्मा, वालीबॉल खिलाड़ी साहिबे आलम, सचिव जिला एथलेटिक्स संघ, अनिल महरोत्रा, जिला बैडमिन्टन संघ, बरेली, मून रोबिनसन सचिव जिला फुटबॉल संघ धमेन्द्र शर्मा, विभाग संयोजक, क्रीड़ाभारती,रतन गुप्ता, खेल जगत सम्पादक,कृष्णा यादव, कर्नल,अजय कश्यप, एथलेटिक्स प्रशि० रेलवे, अमर सिंह,आदेश सिंह, डॉ० उपेन्द्र सिंह, विजय शर्मा, योगा प्रशिक्षक, श्रीशमीम अहमद, सुमित चौरसिया, हरिशंकर,मुकेश कुमार यादव, श्रीमती अभिलाषा यादव, श्रीमती शिल्पा, श्रीमती मीनू पाण्डेय, अभिषेक कुमार एथलेटिक्स प्रशिक्षक एवं फुटबॉल छात्रावास के खिलाड़ियों एवं युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र बरेली, सिविल डिफेन्स, बरेली, स्कार्ट गाइड, एवं डी०पी०स्कूल, राजकीय कॉलेज के छात्रा एवं कार्यालय स्टाफ कमल किशोर, चिन्तामन, अविनाश कुमार, श्रीमती अनीता यादव,अभिषेक कुमार सिंह, हीरालाल, पप्पू लाल, उमेश चन्द्र, दया राम हरसुख राजेश कुमार श्रीमती देवकी सहित जनपद के गणमान्य व्यक्ति च खिलाड़ी मौजूद रहें।

स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना