खेल पत्रकारिता में है उजला भविष्य
इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में खेल पत्रकारिता पर चर्चा का आयोजन।
बरेली। भारत में खेल पत्रकारिता के उभरता हुआ सफल क्षेत्र है। इसमें अवसरों की अपार संभावनाएं हैं। इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित एक चर्चा के दौरान यह बातें कही गई। इस कार्यक्रम को सम्बोधित किया खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक व खेल जगत समाचार के सम्पादक रतन कुमार गुप्ता ने कही।
उन्होंने इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों को खेल पत्रकारिता पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि खेल पत्रकारिता में अपार संभावनाएं हैं।
इसमें जिसे भी और जिस भी प्रकार के खेल में रुचि हो वह अपना कैरियर बना सकता है। उन्होंने बताया कि खेल जगत फाउंडेशन ना सिर्फ खेल संबंधी समाचार पत्र का प्रकाशन करता है बल्कि खेलकूद के लिए वातावरण बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान करता है।
रतन गुप्ता ने संस्थान के द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों के सहयोग का आह्वान किया और उन्हें खेल जगत समाचार के साथ मिलकर काम करने के लिए आमंत्रित किया।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय के डीन प्रोफेसर आरके शुक्ला ने कहा कि पत्रकारिता के तमाम आयामों में खेल पत्रकारिता एक सफल आयाम है। खेल प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय फलक तक पहुंचाने में भी खेल पत्रकारिता का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ संदीप कुमार दुबे ने कहा कि पत्रकारिता एक जुनून है। खेल पत्रकारिता के क्षेत्र में वही सफल है जिसे खेल के बारे में लिखने या बोलने का कौशल और खेल की जानकारी जुटाने का उत्सुकता हो। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रतन गुप्ता ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और महापौर बरेली डॉक्टर उमेश गौतम व कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम का विशेष आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में खेल संबंधी गतिविधियों के लिए विश्वविद्यालय के साथ खेल जगत फाउंडेशन मिलकर काम करेगा।
कार्यक्रम के दौरान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनीषा मालवीय सहित विभाग के विद्यार्थी प्रीति, मिताली, आयुष, रजत, रूही, मयूरी, अंकिता, कृष रावत, शिफा सदफ, शिक्षा, गोपाल, आदित्य, हृदयांशी, आदित्य, साहिल, शिवा, शगुन, रोमाना, कशान, शौर्य, प्रत्यक्ष आदि विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल रहे।