नेहरू युवा केंद्र ने ग्राम नारायना ब्लॉक नियमताबाद में कराया खेल आयोजन
चंदौली/ नेहरू युवा केंद्र चंदौली उत्तर प्रदेश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह 29 अगस्त को ग्राम नारायना ब्लॉक नियमताबाद में हुआ।
इस कार्यक्रम मे अरविंद कुमार समाजसेवी मुख्य अतिथि रहे अरविंद कुमार ने कहा की मेजर ध्यानचंद जी के हॉकी स्टिक में जादू था उनकी स्टिक अगर एक बार वॉल पर आ गई तो वह लक्ष्य पर जाकर ही है दम लेते थे एक बार जर्मनी के शासक हिटलर ने मेजर ध्यानचंद जी के खेल से प्रभावित होकर उन्हें जर्मनी की तरफ से खेलने के लिए लालच दिया लेकिन ध्यानचंद जी ने उसके ऑफर को ठुकराते हुए मना कर दिया ऐसे महान खिलाड़ी थे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए जिसमें 400 मीटर दौड़ में प्रथम सुजीत द्वितीय रुद्र कुमार तृतीय सत्यदीप और 200 मीटर जूनियर वर्ग में प्रथम रवि द्वितीय सूरज बिंद और लंबी कूद में प्रथम साधु कुमार द्वितीय बिट्टू यादव तृतीय अरविंद और गोला फेक में प्रथम अमन यादव द्वितीय बिट्टू यादव तृतीय स्थान अरविंद और ऊंची कूद में प्रथम बृजेश द्वितीय धनेश तृतीय सुनील प्रतियोगिता का संचालन कमलेश कुमार और सुनील कुमार ने किया।