मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पीलीभीत में संपन्न

पीलीभीत/ राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा चल रही मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के दूसरे दिन जनपद पीलीभीत में हॉकी रक्षाकसी शतरंज वॉलीबॉल कबड्डी 100 200 400 मीटर की दौड़ के मुकाबले हुए जिसमें पीलीभीत जनपद के मझोला अमरिया पूरनपुर बीसलपुर पीलीभीत स्टेडियम की टीमों ने महिला पुरुष वर्ग में प्रतिभा किया।
मेजर ध्यानचंद स्पर्धा कार्यक्रम में खिलाड़ियों से जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने परिचय प्राप्त कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
हॉकी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में विजेता उच्च प्राथमिक विद्यालय दुरूरी तो वही उपविजेता रूपपुर कमलू रही।
हॉकी बालिका वर्ग में ललोरी खेड़ा रही।
वॉलीबॉल स्पर्धा में स्प्रिगडले कॉलेज विजेता तो वही उपविजेता एस के पब्लिक स्कूल मझोला रहा।
बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में गांधी स्टेडियम पीलीभीत प्रथम तो द्वितीय स्थान पर एस के पब्लिक स्कूल मझौला रहा।
बालिका कबड्डी में नगर क्षेत्र पीलीभीत प्रथम स्थान पर रही।
रस्साकशी प्रतियोगिता में स्प्रिगडले कॉलेज प्रथम रहा।
100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में मोहम्मद फहीम प्रथम, डिगर सिंह द्वितीय,बंदूक कुशवाहा तृतीय रहे।
100 मी बालिका वर्ग में निशा मौर्य प्रथम,सुख मनदीप कौर द्वितीय,आलिया तृतीय स्थान पर रही।
200 मीटर बालक वर्ग में नितिन कुमार प्रथम,अमित कुमार द्वितीय, कामरान अली तृतीय स्थान पर रहे।
200 मी बालिका वर्ग में पूर्णिमा गंगवार प्रथम,शशि सिंह द्वितीय, ज्योति पंत तृतीय स्थान पर रही।
400 मीटर बालक वर्ग में सचिन कुमार प्रथम,राजीव वर्मा द्वितीय, अर्पित पांडे तृतीय स्थान पर रहे।
शतरंज प्रतियोगिता में ओजस, नटराज कौर, सोना मेहरा, पानव जगोता रहे।
यह सभी खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में जनपद पीलीभीत का प्रतिनिधित्व करेंगे इस अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने कहा खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में निशुल्क कराई जा रही है इसका उद्देश्य है ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाएं निकाल करके राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करें।
मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम जनपद पीलीभीत के संयोजक प्रखर मिश्रा ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अग्रिम भूमिका का निर्वहन किया।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा सचिव राजेश शुक्ला,सतीश शर्मा, अविनाश कुमार, दया बंटी, राजकुमार वर्मा, धीरेंद्र गंगवार,जयप्रकाश, बीनू गंगवार, सृष्टि, जहीर आलम, जयदीप सिंह, विभा मिश्रा,राजीव कुमार, सौरभ कुमार मौजूद रहे।

