मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा बागपत में संपन्न, उप जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
बागपत/राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम जो उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आयोजित किया जा रहा है आज जनपद बागपत के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया ।
आयोजित खेल में खो-खो, कबड्डी, वालीबाल, ताइक्वांडो, स्पोर्टस प्रतियोगिता आयोजित की गई वं स्पोर्टस स्टेडियम खेकडा में एथलेटिक्स, 100 मी 200 मी, 400 मी. के खेल कराये गये।
जिसमें चयनित खिलाड़ी खो खो अशीम, दिपान शगुन,खुशी, शिवम शाहिल,इन्तजार -मो० अली,उज्वल शुभम हिमान्शू, सन्दीप रहे।
बॉलीबाल में चयनित खिलाड़ी, शिवम मलिक, टिनित ,अर्पित, विपुल सक्षम,देव मलिक,सौरव,उज्वल,शिवम,आयुष,पुष्प रहे।
एथलेटिक्स में नयनित खिलाड़ी,शिवम शर्मा ,इस्तकार,रहमान, अजय,अनमोल साकवि,उजल, पुमित प्रकृतिक, कुमारी तान्या कुमारी तन्नू एवं कबडडी बालिका नै धरानित खिलाडी तन्नू ,स्वाती , रिया, वर्षा कुमारी रानी -चाल,मिनाक्षी,पायल ,आशू , प्रियान्शी ,पुष्प एवं कबडडी व लेक में नगनित खिलाड़ी,शुभम कुमार,जुबेर राणा,विशाल शर्मा सैकी,हर्ष धनकड, देव निसान्त कुमार अनिकेत कुमार - शुभन वरूण गहलौत,सागर कुमार, हा शर्मा एवं रस्साकस्सी बालिका में चयनित खिलाड़ी,चीनू,लक्ष्मी ,सारजू -जल एवं साइक्वांडो, बालिका में चयनित खिलाठी उसन, जैद ,समर, शिवा नैन 5- वैभव तोमर, रिहान ,आयुष्स रोमर, हैप्पी नन अभिमन्यू -अमन गुप्ता ,अमन , वंश लोगर, शिवांश तोमर , तुषार तोमर, प्रियान्शू नैन , दिपान्शू नैन, सलाम, आदित्य नेन,केशव ,आलिय विक्षित,प्रियांशी नैन ,श्रृष्टि मलिक पायल तोमर, खुशबू तोमर ,शैली, शाहिल, दिपान्शू चयनित किये गये जिसकी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता माह दिसम्बर 2023 में बरेली में होगी।
खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने बताया मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा जिसका उद्देश्य खेल के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना उसके साथ ही भारत सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न खेल योजनाओं से अवगत कराना व खेल आयोजन के माध्यम से खिलाड़ियों को मंच उपलब्ध कराना जिससे खिलाडी राष्ट्रिय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर राष्ट्र का गौरव बड़ा सके जिस प्रकार मेजर ध्यानचन्द्र जी ने गुलाम भरत में रहने के बावजूद भी राष्ट्र प्रेम की भावना का परिचय दिया इसी प्रकार हर युवा खिलाड़ी को उनसे प्रेरणा लेकर उसी प्रकार आगे बढ़ना चाहिए।
कार्यकर्म के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी निकित वर्मा द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं प्रतियोगिता के निर्णायक लाल धर्मेन्द्र प्रताप, आलोक मान, मोहित शर्मा, अभिषेक शर्मा अनीता शर्मा, रिजवान मलिक, प्रियान्य नैन, शाहिल जान मो० आदित्य नैन, विपान्शू नैन आदि मौजूद रहे क्रीडाधिकारी श्रीमति सरिता रानी ने सभी का आभार प्रकट किया।