मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा के दौरान जनपद आजमगढ़ में योगासन प्रतियोगिता संपन्न
आजमगढ़ / खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा खेल विभाग उत्तर प्रदेश, युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में चलने वाली मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का शुभारंभ आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के शुभ अवसर पर आज दिनांक 02 अक्टूबर 2023, दिन सोमवार को शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय प्रतिभा निकेतन स्कूल,अटलस पोखरा,आजमगढ़ में एक दिवसीय योग प्रतियोगिता खेल स्पर्धा आयोजित की गई।
मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा आजमगढ़ जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल, विशेष अतिथि प्रेम प्रकाश राय, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, दिवाकर सिंह, द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिभा पर माल्यार्पण किया गया एवं खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
खेल जगत फाउंडेशन आजमगढ़ के महासचिव विकास सिंह ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य जिले में उभर रहे खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना व उनका सम्मान करना हैं जो एक खिलाड़ी को मिलना चाहिए।
इसीक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमे योग, हाँकी, कबड्डी, खो -खो, वॉलीबॉल, शतरंज, डांस, रस्साकसी, कराटे, भाषण (मेजर ध्यानचंद जीवनी), दौड़ (100.200.400मीटर) इत्यादि।
खेल जगत फाउंडेशन आजमगढ़ के अध्यक्ष राज श्रीवास्तव द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी उपलब्धियों के बारे में बताये।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए डिस्ट्रिक्ट योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव अशोक गुप्ता व अध्यक्ष लौटू राम मौर्य का विशेष आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रमा कान्त वर्मा, खजफ अध्यक्ष राज श्रीवास्तव,चेयरमैन, निशांत राय,अनुशासनात्मक निदेशक सौरभ कुमार पांडेय, सांस्कृतिक निदेशक सुग्रीव मौर्य, तकनीकी निदेशक दिनेश चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश चंद्र श्रीवास्तव,अनिल यादव , प्रितेश अस्थाना, आमीर खान,आर के पांडेय , सूर्यांश सोनकर प्रशिक्षकगण पदाधिकारीगण इत्यादि लोग उपस्थित रहे।