51 वे जिले आजमगढ़ में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
आजमगढ़/ मेजर ध्यानचन्द खेल स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम,अराजीबाग आजमगढ़ में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित चिकित्सक व समाजसेवी डॉ मनीष त्रिपाठी, खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश संस्थापक रतन गुप्ता, खेल जगत फाउंडेशन आजमगढ़ मुख्य संरक्षक दिवाकर सिंह, अध्यक्ष राज श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रीतेश अस्थाना द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया।
खेल जगत फाउंडेशन आजमगढ़ के महासचिव/कार्यक्रम संयोजक विकास सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस से खेल जगत स्थापना दिवस (29 अगस्त से 27 दिसंबर) तक उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश,उत्तर प्रदेश खेल विभाग व युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में आयोजित किया जा रहा है। संस्था का मुख्य उद्देश्य जनपद व प्रदेश में उभर रहे प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना व उनका सम्मान करना है। जिसके तहत आज जनपद आजमगढ़ में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम में विभिन्न खेल जैसे कबड्डी, वॉलीबॉल, खो- खो, कराटे, डांस स्पोर्ट्स,भाषण (मेजर ध्यानचंद जीवनी), रस्साकसी व योग आदि खेल अंडर-19वर्ग महिला/पुरुष के बीच खेले गए सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया गया।
ऑब्जर्वर/रेफरी के रूप में उपस्थित अनिल यादव, रवि सिंह, मलयाज दीक्षित, शिवबोध सिंह, दिनेश चौहान, रानी यादव द्वारा कबड्डी खेल प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम अध्यक्ष राज श्रीवास्तव द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को माला व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया एवं आए हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जिला ओलंपिक संघ महासचिव अजेंद्र राय, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी आजमगढ़ ए.के.पांडेय,अभिमन्यु प्रजापति, अखंड प्रताप सिंह, राम अवध वर्मा, राकेश कनौजिया, प्रिंस पाल, शरद गुप्ता, आमिर खान, अजमल खान, राकेश यादव, विश्वजीत यादव, सौरभ यादव, साबिर शेख, निशांत राय, सूर्यांश सोनकर इत्यादि खेल प्रेमी प्रशिक्षक खिलाड़ी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।