59वा जिला मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा जनपद संत कबीर नगर में संपन्न

संत कबीर नगर/खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से चलने वाली मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा मा0ं काशीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम जनपद संत कबीर नगर 59 व जिला मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न हुई जिसमे लगभग 200 बालक/बालिका अण्डर 19 वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम जनपद संत कबीर नगर में हॉकी, कबड्डी, दौड 100,200,400 मीटर हैंडबॉल अंदर.19 बालक बालिका के मध्य खेली गई।
इस अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन के रतन कुमार गुप्ता ने मेजर ध्यान चंद जी के विषय पर प्रकाश डालते हुए आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की जानकारी दी साथ ही सभी विजेता खिलाड़ियों को आमंत्रित किया। इस अवसर पर सुमन यादव, एथलेटिक्स प्रशिक्षक मनोज यादव, कुश्ती प्रशिक्षक यादवेंद्र यादव, हैण्डबाल प्रशिक्षक विमलेश ध्रुव आदि मौजूद रहे।
अंत में सभी खिलाड़ियों का आभार धन्यवाद खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने ज्ञापित किया।






