64वा जिला मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा जनपद अमेठी में संपन्न, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया विधिवत शुभारंभ
अमेठी/खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग,युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से चलने वाली मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम जनपद अमेठी 64 वा जिला मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न हुई जिसमे लगभग 500 बालक/बालिका अण्डर 19 वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनय कुमार ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर रहे काशीनाथ जिला युवा कल्याण अधिकारी व उप क्रीड़ा अधिकारी अधिकारी शमीम अहमद के संयुक्त तत्वाधान में खिलाड़ियों से विधिवत परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया।
मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम जनपद अमेठी में हॉकी,कबड्डी,दौड 100,200,400 मीटर दौड़,खो खो,ताइक्वांडो,योग,वालीबॉल, हैंडबॉल,रस्सा कसी,अंडर 19 बालक/बालिका के मध्य खेली गई। साथ ही मेजर ध्यानचंद जी की जीवनी पर भाषण प्रतियोगिता भी संपन्न हुई।
मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में अमेठी में सैनिक पब्लिक स्कूल के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी ली सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन के रतन कुमार गुप्ता ने मेजर ध्यान चंद जी के विषय पर प्रकाश डालते हुए आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की जानकारी दी साथ ही सभी विजेता खिलाड़ियों को आमंत्रित किया।
इस अवसर पर दिनेश कुमार दद्दा ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने को प्रेरित किया उन्होंने कहा जीवन में खेल खेलना बहुत ही जरूरी है जिससे हमारी काया निरोगी रहती है साथ ही आज खेलों के माध्यम से खिलाड़ी अपना करियर भी तय कर रहे हैं।
इस अवसर पर नदीम,रीना वर्मा, रितेश वर्मा,कु निधि डॉ एस पी सिंह,हवलदार अल्पा,हवलदार किरण सैनिक पब्लिक स्कूल, रामाश्रय यादव, कु लवली तिवारी,मोनिका,मोहम्मद आरिफ,भीम प्रताप सिंह,आदर्श प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
अंत में सभी खिलाड़ियों का आभार धन्यवाद खेल जगत फाउंडेशन के रतन कुमार गुप्ता ने ज्ञापित किया।