32वी इंडियन पोस्टल कुश्ती प्रतियोगिता 2018
Submitted by Sharad Gupta on 30 November 2018 - 9:01pm

लखनऊ :लखनऊ के के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम में 32वी इंडियन पोस्टल कुश्ती प्रतियोगिता 2018 में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रेप्लिंग फेडरेशन आफ इंडिया के संयुक्त सचिव लक्ष्मण अवार्डी रविकान्त मिश्रा सम्मलित हुए साथ में पोस्ट मास्टर जनरल लखनऊ राजकुमार महाराज, पोस्ट मास्टर जनरल इलाहबाद सुवेन्दु स्वाइन, पोस्ट मास्टर जनरल कानपुर वी.के वर्मा जी, जी सहित सभी पोस्टल खिलाड़ी और अधिकारियों ने स्वागत किया , विजेता खिलाड़ियों कों पुरस्कृत किया व उत्तर प्रदेश ग्रेप्लिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय राय, विनय जी कों 2nd इंडियन ओपेन इंटरनेशनल ग्रेप्लिंग चैम्पियनशिप में चयन के लिए बधाई दी ।
राज्य:
स्थान: