मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम के स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मल्टीपरपज बहुउद्देशीय हॉल का किया शुभारंभ
बरेली/मौका था बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम के स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मल्टीपरपज बहुउद्देशीय हॉल के शुभारंभ का जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैडमिंटन कोर्ट पर बैडमिंटन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ खेल कर किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हमारी सरकार हर प्रकार से खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है हमारा संकल्प है कि हमारे उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक जैसे खेलों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी के साथ-साथ मेडल प्राप्त करें हम हर तरीके से खिलाड़ियों के साथ है।
इस दौरान खेल जगत फाउंडेशन द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में संपन्न हुई मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के विषय में माननीय मुख्यमंत्री जी को जानकारी दी।
इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह शाक्य ,सांसद संतोष गंगवार , महापौर उमेश गौतम,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मीरगंज विधायक D C वर्मा के साथ साथ अन्य व अधिकारी एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।